कुशेश्वरस्थान रिपोर्टर,बिरौल अनुमंडल डेस्क देशज टाइम्स। प्रखंड अंतर्गत बिषहरिया पंचायत स्थित मोहिम खुर्द, झझरा, भदहर, बर गांव, दिनमो में उदा गांव जाने वाली मुख्य सड़क पर 3 फीट बाढ़ का पानी चढ़ जाने से इस क्षेत्र के लोगों के सामने यातायात की बड़ी समस्या हो गई है। यहां तक, पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है। (kusheshwarasthan ke kai gaoo ki mukhya shrak)
वहीं जरुरत की सामग्री के लिए घर से निकलने में लोगों को सोचना पड़ रहा है। लेकिन अगर इस तरह लगातार बारिश होती रही तो इस सड़क मार्ग से यातायात पुर्ण रूप से बाधित हो जाएगा।(kusheshwarasthan ke kai gaoo ki mukhya shrak)
ग्रामीण अजित कुमार, धर्मेन्द्र कुमार सहित कई लोगों ने देशज टाइम्स को बताया, हर वर्ष बारिश और बाढ़ के समय इस सड़क का यही हाल हो जाता है पर यहां के जनप्रतिनिधि इस समस्या को दूर करने की बजाए यथावत स्थिति में छोड़ दिया है। इसी तरह प्रखंड के हरिनगर,बेरि,औराही,हिरणी,मसानखो आंशिक रूप से प्रभावित है।(kusheshwarasthan ke kai gaoo ki mukhya shrak)