back to top
2 जुलाई, 2024
spot_img

Darbhanga के कुशेश्वरस्थान ने आज पूछा,कब होगा सकरी-हसनपुर रेल लाइन का निर्माण, कैसे मिलेगा दरभंगा में जाम से निजात

spot_img
Advertisement
Advertisement

कुशेश्वरस्थान, देशज टाइम्स। विभिन्न मांगों के समर्थन में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने कुशेश्वरस्थन दोनों प्रखंड कार्यालय पर गुरुवार को अलग अलग धरना (Kushesh warsthan asked today, when will Sakri-Hasanpur rail line be constructed?) प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने मांगों के समर्थन में रोषपूर्ण नारे लगाए। वहीं, मांग पत्र प्रखंड प्रशासन को सौंपा। कुशेश्वरस्थन स्थान प्रखंड कार्यालय पर सीपीएम के दरभंगा जिला सचिव मंडल सदस्य राम अनुज यादव की अध्यक्षता में आयोजित धरना प्रदर्शन में वक्ताओं ने अपने मन की बात कही। पढ़िए पूरी खबर

धरनार्थियों के मुख्य मार्गों में दरभंगा के शोभन में चयनित जमीन पर एम्स का निर्माण करने, अधूरा पड़े सकरी हसनपुर रेल लाइन का निर्माण कार्य पूरा करने, दरभंगा में जाम की समस्या से निजात के लिए सभी रेलवे गुमटी पर ओवर ब्रिज बनाने, मंहगाई पर रोक लगाने, राशनकार्ड से वंचित परिवार को नया राशनकार्ड बनाने, सतीघाट राजघाट मार्ग का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने, सहित अन्य शामिल हैं।

प्रदर्शनकारियों ने मांग के समर्थन में रोषपूर्ण नारे लगाए और मांग पत्र प्रखंड प्रशासन को दिया। कुशेश्वरस्थन स्थान प्रखंड कार्यालय पर सीपीएम के दरभंगा जिला सचिव मंडल सदस्य राम अनुज यादव की अध्यक्षता में आयोजित धरना प्रदर्शन में जदयू,राजद तथा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष क्रमशः राजकुमार राय, उमाशंकर राय तथा शंकर कुमार चौधरी मौजूद थे।

वहीं, सीपीआई अंचल मंत्री ब्रजभूषण सिंह, सीपीएम के बलराम सिंह, रामानंद साफी,राम जतन मुखिया, जदयू के मो. एहसान,मो. वाजिद,मो. जहांगीर,राजद के नवी हुसैन,मो. इरशाद, रंजीत मंडल सहित गठबंधन के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

वहीं दूसरी ओर कुशेश्वरस्थन पूर्वी प्रखंड कार्यालय पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में कमल राय,गोड़ी राय,ठक्को सदा,अरुण यादव,राम उद्धगार चौपाल, राम लगन चौपाल,लक्ष्मी राय, रामकुमार राय,सहित गठबंधन के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

Akasa Air Darbhanga| Darbhanga से Mumbai की सीधी उड़ान शुरू, ₹ किराया जानकर हो जाएंगें हैरान,रोजाना उड़ान

मिथिला का ऐतिहासिक पल: दरभंगा से मुंबई की सीधी उड़ान शुरू, किराया सिर्फ ₹5000!अब...

Muzaffarpur के कटरा-शिवदासपुर में कचरों का होगा उठाव, Solid और liquid Waste Management की बड़ी पहल

मुजफ्फरपुर/कटरा प्रखंड के शिवदासपुर पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (Solid & Liquid...

Darbhanga Judge Farewell | सेवानिवृत्त प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद तिवारी को न्याय मंडल ने दी भावभीनी विदाई

दरभंगा न्यायिक सेवा में वर्षों की सेवा देने के बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश...

Sakatpur Firing Case Solved | – 48 घंटे में केस खल्लास, वाह! Darbhanga Police, 4 आरोपी सलाखों के पीछे, ये थी गोली चलने की वजह?

दरभंगा ब्रेकिंग: गोलीकांड के 48 घंटे में पुलिस ने किए सारे आरोपी गिरफ्तार –...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें