कुशेश्वरस्थान, देशज टाइम्स। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों एवं सरकारी कार्यालयों में अलग-अलग श्रद्धा पूर्वक (Kusheshwarsthan determined, will become educated, will remain organized, will struggle) मनाया गया।
इधर मध्य सह +2 उच्च विद्यालय केवटगामा के विद्यालय परिसर संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सभा आयोजित की गई। प्रधाना ध्यापक शंभु सदा ने बाबा साहब के चित्र पर फूलमाला अर्पित किये।
तत्पश्चात सभी शिक्षकगण ने बारी-बारी से पुष्पांजलि अर्पित किये । कक्षा 8 वीं की छात्रा सीता कुमारी, कुमारी ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जीवनी पर अभिभाषण दिया। इस दौरान शिक्षक लखिन्द्र राम ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के बचपन के संघर्ष से लेकर सामाज में व्याप्त कुरीतियों से लड़ने, भारतीय संविधान की रचना तथा आधुनिक भारत के निर्माण में उनकी महती भूमिका का विस्तृत वर्णन सभा में किया।
श्री राम ने डॉ. अम्बेडकर के तीन मंत्र शिक्षित बनो, संगठित हो, संघर्ष करो का उद्बोधन किया। मौके पर शिक्षक रामाकांत राय, संतोष कुमार राय, प्रमिला कुमारी, शिखा वंसल, स्नेहलता कुमारी, रुबि कुमारी, +2की शिक्षिका श्वेता कुमारी एवं नागेश्वर पंडित समेत दर्जनों शिक्षकगण उपस्थित थे।
दूसरी ओर कार्यक्रम में कर्मचारी संघ के सदस्य शिक्षक राम चन्द्र पासवान, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के पूर्वी प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण पासवान अनिल पासवान, राजकिशोर राम, राम पदारथ साफी, अरविंद कुमार पासवान, राम कुमार पासवान, जोगिंदर राम, सुरेश कुमार, फूल बाबू साफी, मो. रुस्तम अंसारी, दिनेश राम, मकेश्वर प्रसाद निराला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित।
वहीं उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय केवटगामा में प्रधानाध्यापक शम्भू सदा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में लखिन्दर राम, रामाकांत राय, संतोष कुमार राय, प्रमिला कुमारी,रुबी कुमारी, श्वेता कुमारी, नागेश्वर पंडित सहित विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।