कुशेश्वरस्थान, देशज टाइम्स। दियारा यानी मौत, जहां बस्ती थी अपराधियों की दुनिया। जहां अपराधियों की हुकूमत की तूती बोलती थी। जहां बोली जाती थी सिर्फ बंदूक की भाषा।
जहां, जाना आम इंसान के वश में नहीं था। नाम सुनकर ही दियारा का लोग कांप उठते थे। आज उसी दियारा का कोना-कोना माकूल हो गया है। पढ़िए प्रशांत कुमार की DeshajTimes.Com के लिए EXCLUSIVE REPORT
उस दियारा में जहां अपराधियों के वर्चस्व को खत्म करना बिल्कुल नामुमकिन लगता था। कहीं से उसके निशान को खत्म करना इतना आसान नहीं था।
ये है Darbhanga के Kusheshwarsthan का दियारा Live, देखिए वीडियो DeshajTimes.Com Tv Live
तिलकेश्वर थाना हो या कुशेश्वरस्थान थाना उस दियारा के नाम से कांपती थी। सोच सकते हैं जब पुलिस की यूं हालात थे, आम इंसान की कल्पना आसानी से की जा सकती है।
मगर, आजादी के बाद पहली बार कुशेश्वरस्थान थाना की गश्ती गाड़ी जुलाई 2022 में पहली बार कुशेश्वरस्थान दियारा में रेड करने गई। इसके बाद से कुशेश्वरस्थान थाना लगातार दियारा में गश्ती को बढ़ाने लगी।
इतना ही नहीं, अपनी जान को जोखिम में डालकर आजकल गश्ती को तेज किए हुए है। लगातार वहां दबिश बनाए हुए है। गश्ती कर रही है।
ये है Darbhanga के Kusheshwarsthan का दियारा Live, देखिए वीडियो DeshajTimes.Com Tv Live
गत तीन दिनों से कोसी नदी में जलस्तर बढ़ने से गश्ती दल को जान जोखिम में डालना पड़ रहा है। कोसी की तेज धारा में नाव पर गश्ती गाड़ी को पार कर दियारा में गश्ती की जा रही है।
दियारा में गश्ती बढ़ने से अपराधी दियारा छोड़कर फरार हो चुका है। कुशेश्वरस्थान पुलिस की इस कार्य को दियारा के हजारों लोग सराहना कर रहे हैं।
झाझा निवासी राजेंद्र सदा बताते हैं, दियारा में जब घटना होती थी तो पुलिस को यहां आने में पूरा दिन लग जाता था। खेतों की पगडंडियों से चलकर पुलिस यहां आती थी।
कुशेश्वरस्थान से फुलतौड़ा सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद से दियारा में बसा गांव उजुआ, सिमरटोका, गैजोरी, झाझा सहित दर्जनों गांवों एसएच 56 से जुड़ जाएगा।
ये है Darbhanga के Kusheshwarsthan का दियारा Live, देखिए वीडियो DeshajTimes.Com Tv Live
इसके बाद दियारा में पुलिस का गस्ती करना और भी आसान हो जाएगा। दियारा के स्थानीय लोग आनंद यादव, सीताराम राय, शिवजी राय, नागेंद्र सदा सहित दर्जनों लोग बताते हैं कि सड़क नहीं होने के बाद भी कुशेश्वरस्थान पुलिस अपने कर्तव्य का पालन कर रही है।
ग्रामीण कहते हैं, जिस तरह जोखिम उठाकर दियारा में गश्ती बढ़ाई और अपराधियों पर नकेल कसा वह यहां की पुलिस की बहादुरी को दर्शाता है।
ये है Darbhanga के Kusheshwarsthan का दियारा Live, देखिए वीडियो DeshajTimes.Com Tv Live
कुशेश्वरस्थान फुलतौड़ा सड़क निर्माण पूर्ण हो जाने के बाद तो स्थानीय पुलिस को और भी सुविधा मिल जाएगी।
ये है Darbhanga के Kusheshwarsthan का दियारा Live, देखिए वीडियो DeshajTimes.Com Tv Live