back to top
30 अक्टूबर, 2024
spot_img

Darbhanga का कुशेश्वरस्थान, इक हवा का झोंका आया…और जन्म ने लिख दी मृत्यु की ऐसी विचित्र कहानी

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। इक हवा के झोंके ने बाबा कुशेश्वरस्थान की नगरी कुशेश्वरस्थान पूर्वी में सात चिंताएं लहका दीं। कई मां की गोद सूनीं हो गईं। गढ़ैपुरा गांव एकबारगी सिसक उठा।

मौतों की चित्कार से पत्थर भी हिले, मूर्ति में स्थापित साक्षात् महादेव की शिवगंगा में दो बच्चे हवाओं के थपेड़ों में सो गए। जो जगतारण रात में खाना बनाने की तैयारी कर हाट गई थी नावों के पलटने से ऐसी दबीं, उसकी वापस लाश की लौटी।

तय है, जन्माष्टमी बड़ा मनहूस साबित हुआ। जन्म ने मृत्यु की ऐसी विचित्र कहानी लिखी, सबकुछ पलभर में खाक हो गया। सात लोगों की मौत…एकबारगी वह भी जलजनित…सचमुच खामोश करने वाला है।

कुशेश्वरस्थान के गढैुपुरा चौर में हुए नाव हादसे से सीख लेने की जरूरत है। दो महिलाओं समेत तीन बच्चों की मौत एक बड़ा सबक है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है, सो अलग।

हर तरफ लोग सन्नाटें हैं। नेताओं की किए दुर्दशा पर सवाल है जो सीधे तौर पर सोचने को विवश करती है। आजादी के 70 वर्षों बाद भी, भले हम, हमारा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा हो, लेकिन मौत रूपी जहर से हमें छुटकारा नहीं मिल पाया है।

इस इलाके के लोगों को आज तक नाव ही सहारा है। इस इलाके के लोगों के घर बाइक न हो तो चलेगा, लेकिन प्रत्येक घर में एक नौका जरूरी है, बेटी का ब्याह हो तो दहेज में नाव देने का रिवाज यही रहा है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Elections @6 नवंबर को मतदान के लिए पहचान अनिवार्य, EPIC नहीं होने पर ये 12 वैकल्पिक दस्तावेज होंगे मान्य, जानिए

क्योंकि, यह इलाका कोसी कमला और करेह नदी से घिरा होने के कारण वर्ष छह महीनें जलजमाव से घिरा ही रहता है। बीते दिन हुए नौका दुर्घटना एक बार फिर इस इलाके के लोगों को झकझोर कर रख दिया है।

क्योंकि, गांव में एक साथ नाव हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। ग्रामीणों और प्रशासनिक सहयोग सभी पांच शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। जिला प्रशासन की तरफ से देर रात बिरौल के अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती ने मृतक के परिजनों मिलने वाला सहायता को चेक सौंप दिया।

जब बात नाव हादसे के प्रत्यक्षदर्शी और नाव पर सवार गढ़ैपुरा के ही खट्टर यादव के पुत्र दीपक यादव से होती है तो पढ़िए वह क्या कहते हैं

उन्होंने कहा,घटना के बाद शवों को पानी में उपलाते देख हिम्मत हार गयी थी। लेकिन हम हिम्मत नही हारे नाव डूबने के अपने हाथों से पांचों शव को चौर से खींचकर किनारे तक लाया।

दीपक ने बताया कि हम झझड़ा बाजार से सामान लेकर नाव पर सवार हो गए। नाव मात्र 10-12 हाथ लंबी थी। जब तक नाव खुलती तब तक नौ लोग सवार हो चुके थे। इस बीच तेज आंधी आ गई। फिर नदी के पानी में तेज उफान आ गया, जिससे नाव डगमगाते हुए डूब गई। उसने बताया कि जब आंधी आई तो हम लोगों के होश उड़ गए थे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में डॉक्टर नदारद, ' सफाईकर्मी ' ने लगाया इंजेक्शन? बेटी के जन्म के बाद मां की संदिग्ध मौत, आशीर्वाद नर्सिंग होम पर इलाज में लापरवाही का आरोप, पढ़िए

अचानक काल को सामने देख कई बार हिम्मत हार गयी, लेकिन सामने लाशों को उपलाते देखकर रहा नहीं गया दीपक ने कहा कि घटना के बाद मैंने अपने हाथों से पांचों लाशों को बीच चौर से खींचकर किनारे तक लाया।

उधर, घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल व प्रखंड प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई। महिसौत निवासी रामशंकर यादव ने बताया कि हवा के झोंके इतने तेज थे कि नाव पलट गई। कुछ ही समय बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी ग्रामीणों ने मिलकर बचाव कार्य में जुट गए।

घटनास्थल पर पहुंचे एसडीओ उमेश कुमार भारती और एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने पूरी घटना की जानकारी लेते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। वहीं, मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि का लाभ कुशेश्वरस्थान के सतीघाट स्थित प्रखंड मुख्यालय पर दिया गया।

गढ़ैपुरा गांव की दो महिलाओं एवं तीन बच्चियों की मौत से गांव में जहां मातमी सन्नाटा पसरा है। वहीं, घटना से पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बुधवार को गढ़ैपुरा गांव से नाव पर सवार हो कुछ महिलाएं और बच्चियां झझड़ा हाट पर घरेलू सामान खरीदने पहुंची थी। सामान लेकर नाव पर सवार हो महिलाएं और बच्चियां शाम में गांव वापस जा रही थी कि रास्ते में तेज आंधी आने से नाव बाढ़ के पानी में पलट गई और नाव पर सवार नौ लोगों में से पांच की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:  Road Accident in Darbhanga —कमला नदी घाट से डाली लेकर लौट रहे 60 वर्षीय व्रती को बाइक ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

इस नाव दुर्घटना में मृत सभी महिलाओं व बच्चियों ने कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत रखा था। गांव के लोग बताते हैं कि वे पूजन सामग्री लाने भाड़े की नाव से झझड़ा हाट गई हुई थीं। मृतका लालपरी देवी के रोते-बिलखते पुत्र भागेश्वर ने बताया कि सावन में उनकी मां कांवर लेकर बाबाधाम गई थी।

लौटने के बाद कृष्णाष्टमी की पूजा की तैयारी में जुट गई। उधर, नौका दुर्घटना में मृत 15 वर्षीया सोनाली अपने चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। उसके पिता परदेस में हैं। सोनाली की मां नारायणी की दहाड़ से लोगों का कलेजा फट रहा था।

महिसौत पंचायत के अनिल यादव बताते हैं कि पिपराही व गढ़ैपुरा चौर इस इलाके का सबसे गहरा जलजमाव वाला चौर है, जहां लोगों को बचाने के लिए पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि गढ़ैपुरा व पिपराही के बीच नौका दुर्घटना की यह पहली घटना है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में ‘पुल नहीं तो वोट नहीं’ का नारा — ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार का ऐलान, निकाला आक्रोश मार्च, पढ़िए

आरती शंकर, बिरौल | कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के लदहो पंचायत में ग्रामीणों ने पुल...

Darbhanga के जाले में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, प्रशासनिक चौकसी के बीच धूमधाम से मना 59वां महावीरी झंडा उत्सव

जाले, दरभंगा | प्रशासनिक चौकसी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को दोघरा...

Darbhanga में 48 घंटे बाद नदी में मिली मासूम प्राची की लाश, शव से लिपटकर फूट-फूटकर रोए परिजन

कुशेश्वरस्थान पूर्वी | कमला बलान नदी में 11 वर्षीय प्राची कुमारी का शव घटना...

Darbhanga में Rahul Gandhi का बड़ा ऐलान — “मोदी अंबानी-अडानी के औजार हैं, बिहार के CM होंगे तेजस्वी”; केंद्र-राज्य सरकार पर तीखा हमला

दरभंगा से प्रभास रंजन। दरभंगा ग्रामीण विधानसभा में आयोजित एक भव्य जनसभा में कांग्रेस...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें