back to top
23 दिसम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga का कुशेश्वरस्थान, जहां आजादी के बाद सड़क बनीं ही नहीं, लोगों ने DeshajTimes.com से कहा, अब बहुत ठग लिया नेताओं ने, सड़क और पुल नहीं तो वोट नहीं

spot_img
spot_img
spot_img

प्रशांत कुमार, कुशेश्वरस्थान, देशज टाइम्स। बाबा नगरी का एक गांव जो आजादी के बाद भी सड़क की आस में है। यहां के लोग आज भी बांस की चचरी पुल के सहारे अपना जीवन व्यतीत करने के लिए मजबूर हैं।

जी हां, हम बात कर रहे हैं केवटगामा पंचायत के दो हजार आबादी वाली गांव भरडीहा का। यह गांव एक ऐसा गांव है जहां आजादी के बाद से लेकर आज तक सड़क नहीं बना है। जब भी चुनाव का समय आता है। यहां नेताओं की ओर से कई दावे किए जाते हैं। जीत जाने के बाद एक बार भी गांव की समस्याओं की ओर झांकते तक नहीं हैं।

भरडीहा गांव से बाहर निकलने के लिए नदी में स्थानीय लोगों ने चंदा कर बांस का चचरी पुल का निर्माण किया था। जो इस बार पानी की तेज धारा में दह गया। चचरी पुल दह जाने के कारण इस गांव के लोगों को गांव से बाहर निकलना काफी मुश्किल हो गया है।

यह भी पढ़ें:  खौफनाक दलित युवती की आपबीती, कैसे शादी का झूठा वादा कर करता था गंदा काम, दरभंगा पुलिस की दुष्कर्म मामले में त्वरित कार्रवाई

लोग निजी नाव से उस नदी को पार कर मुख्य सड़क पर आते जाते हैं। इस गांव के बगल के गांव खलासीन, फकदौलिया गांव सड़क से जुड़ा है लेकिन भरडीहा गांव से निकलने का कोई साधन नहीं है।

खलासीन से भरडीहा मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से सड़क बनना है। इस सड़क की कार्य अवधि भी समाप्त हो चुकी है पर संवेदक द्वारा आज तक सड़क पर दस प्रतिशत भी कार्य नही किया गया है। बरसात के समय खलासीन से भरडीहा सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ रहता है। इस कीचड़ की वजह से इस सड़क पर पैदल चलना काफी मुश्किल हो जाता है।

यह भी पढ़ें:  अलीनगर में पंडित परमानंद झा की श्रद्धांजलि सभा आयोजित

वहीं, भरडीहा से बाहर निकलने के लिए नदी में चचरी का पुल का निर्माण किया गया था वह भी टूट चुका है। इस सड़क और पुल के लिए यहां के लोग सांसद तक को कई बार लिखित में दिया गया है पर किसी नेता के कान में जूं तक नही रेंग रहा है।

स्थानीय ग्रामीण छेदी यादव, संतोष पोद्दार, बैजनाथ पासवान, रणधीर पासवान, राजकुमार साह सहित सैकड़ों लोगों ने देशज टाइम्स टीम को बताया कि अब बहुत ठग लिया नेताओं ने। आजादी से लेकर आज तक यहां के लोगों को नेताओं ने सिर्फ ठगा है। अगर इस बार सड़क और पुल का निर्माण नहीं हुआ तो भरडीहा एवं खलासीन के लोग चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे।
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें