कुशेश्वरस्थान, देशज टाइम्स। कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड में कोरोना को लेकर भयावह स्थिति बनी हुई है। अन्य राज्यों से सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आए 19 प्रवासी मजदूरों के आने की खबर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा गया। हालांकि, तत्काल प्रखंड मुख्यालय पर सभी को जांच-पड़ताल के लिए ले जाया गया। वहीं, पूर्व में आए प्रवासी मजदूरों की जांच को लेकर संशय की स्थिति है। ग्रामीण मानते हैं, उनलोगों की जांच सही तरीके से नहीं हुई है और वह लगातार लोगों से मिल रहे हैं। घूम रहे हैं जबकि पीएचसी प्रभारी कहते हैं, सबों की जांच हुई है।
इधर, 19 प्रवासियों की जांच के लिए उन्हें स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया। बाहर से आए लोगों का यहां प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं,उनके संबंधित पंचायतों के कोराइनटाइन सेंटर में सबों को भेज दिया गया।
प्रखंड में पहुंचने वालों में ईंटहर पंचायत के नौ, तिलकेश्वर में एक, महिशौथ में एक,उसरी में छह व सुघराईन दो प्रवासी मजदूरों को भेजा गया है। इस बाबत बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु ने देशज टाइम्स को बताया, बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को कोराइन टाइन सेंटर पर रखा जाएगा। वहीं पर उनकी खाने-पीने की व्यवस्था की गई है।
जानकारी के अनुसार, पूर्वी प्रखंड में अभी तक कुल 824 प्रवासी मजदूर आए हैं। इनमें से अभी तक कई प्रवासी मजदूरों की जांच नहीं हुई हैं। इससे लोगों मे भय बना हुआ है। कारण, यह सभी मजदूर अपने घरों में रहने के साथ आसपास लोगों से भी खुले आम मिलते रहते हैं।
बाहर से आए यूपी के ऐटा जिले से आये सुघराइन पंचायत के संतोष राय,रामपुरिन्द्र राय, सलहा चंदन के सुशील कुमार,,रामबाबू राय सहित 14 प्रवासी मजदूरों ने देशज टाइम्स को बताया, यूपी सरकार हमलोगों को बॉर्डर पर छोड़ गई। इसके बाद टेलर व बस से यहां तक पहुंचे। इस संबंध में पीएचसी प्रभारी डॉ. भगवान दास ने देशज टाइम्स को बताया, उक्त मजदूरों की स्वास्थ्य जांच की गई है, जिसकी जांच रिपोर्ट सामान्य बताई गई है।