दरभंगा की लहेरियासराय में अब अपराधियों के खिलाफ पुलिस का कहर दिखेगा। लहेरियासराय में इंस्पेक्टर अमित कुमार की सख्ती शुरू हो चुकी है। नई पारी शुरू करते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा, कानून तोड़ने वालों को नहीं मिलेगी राहत– हर गलत प्रवृत्ति पर रहेगी ‘पैनी नजर’। मैं 24×7 जनता के लिए हूं– लहेरियासराय में नए थानाध्यक्ष ने संभाली कमान। दिया सुरक्षा का भरोसा। योगदान के बाद@प्रभास रंजन, देशज टाइम्स दरभंगा से पढ़िए लहेरियासराय थानाध्यक्ष अमित कुमार की खास बातचीत।
लहेरियासराय के नये थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा – कानून विरोधियों को बख्शा नहीं जाएगा
दरभंगा/देशज टाइम्स। लहेरियासराय थाना को मिला नया नेतृत्व। पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार ने शुक्रवार को थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करते ही सख्त कानून व्यवस्था का संदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि—
“कानून विरोधी चाहे कितनी भी मजबूत पैठ रखते हों, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।”
गड़बड़ी करने वालों पर रहेगी पैनी नजर
कहा कि अपराध, शराब कारोबार और असामाजिक गतिविधियों पर मेरी कड़ी निगरानी रहेगी। थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आम नागरिकों का सहयोग जरूरी है। इसके लिए हर संभव सहयोग होगा।
थानाध्यक्ष ने कहा –
“मैं 24 घंटे उपलब्ध हूं, किसी भी प्रकार की कठिनाई या घटना की सूचना थाना के सरकारी मोबाइल नंबर या डायल 112 के माध्यम से दी जा सकती है।”
नई तैनातियां: लहेरियासराय और बहेड़ी
लहेरियासराय थाना अध्यक्ष – पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार की तैनाती का आदेश एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलरेड्डी ने दिया है। इससे पहले पूर्व थानाध्यक्ष दीपक कुमार का 15 दिन पहले स्थानांतरण (Transfer) पटना जिला हो गया था।
शराब माफियाओं पर खास कार्रवाई का संकेत
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने अपनी प्राथमिकता गिनाते कहा कि शराब कारोबारियों पर विशेष निगरानी रहेगी। एलान किया कि अवैध धंधों को जड़ से खत्म करने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया गया है। इधर, बहेड़ी थाना अध्यक्ष – सूरज कुमार गुप्ता ने भी योगदान कर दिया है। पूर्व थानाध्यक्ष बरुण कुमार गोस्वामी को पुलिस लाइन में स्थानांतरित किया गया है।