प्रभास रंजन। जब ई-वाहन पोर्टल पर लहेरियासराय पुलिस ने गाड़ी नंबर डाला…रह गई हैरान… लोहिया चौक पर बिरौल, बहेड़ी, बेंता के ये 6 गुनहगार। जहां, लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने वाहन चेकिंग के दौरान खदेड़कर चोरी की बाइक के साथ अपराधी को दबोचा। वहीं, लोहिया चौक पर छह नशेड़ियों को भी दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार, दरभंगा के लहेरियासराय थाना की पुलिस ने बाकरगंज में वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान बाइक चोर पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। जहां, पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया।
पकड़ने के बाद बाइक का कागज मांगने पर उसने कागजात नहीं होने की बात करने लगा। ई वाहन पोर्टल पर गाड़ी नंबर डालने पर इंजन नंबर और चेचिस नंबर गलत आया। पूछताछ करने पर बाइक चोरी होने की बात कबूली।
पकड़े गए बाइक चोर शिनाख्त बहेड़ा थाना क्षेत्र के इटहरवा गांव के रहने वाले फुलदेव यादव के रूप में पहचान की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए बाइक चोर के बारे में तहकीकात की जा रही है। शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
वहीं चेकिंग के दौरान लोहिया चौक पर 06 नशेड़ी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। नशेड़ियों में बेंता निवासी राजेंद्र कुमार, बिरौल थाना के उसरी निवासी रमाशंकर सिंह, रामाशीष सिंह, नीतीश कुमार, बहेड़ी थाना क्षेत्र के पवरा निवासी राजकुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया। सभी गिरफ्तार नशेड़ी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।