दरभंगा में ज़मीनी लड़ाई में दिनदहाड़ हिंसक बवाल! ! सरकारी अमीन की मौजूदगी में टूटी बाइकें, रास्ते के विवाद में चले पत्थर, फूटी खिड़कियां –खूनी खेल!@सतीश झा,दरभंगा-बेनीपुर,देशज टाइम्स।
सझुआर पंचायत के नरहा गांव में मंगलवार को अमंगल
बेनीपुर के बहेड़ा थाना क्षेत्र के सझुआर पंचायत के नरहा गांव में मंगलवार को पुरानी भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में दोनों पक्षी पांच लोग जख्मी हो गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार सझुआर के बौऐ लाल महतो एवं सूर्य नारायण महतो में रास्ता विवाद को लेकर मार पीट हुई।
पांच लोग दोनों पक्ष से जख्मी, चल रहा इलाज
इसमें बौए लाल महतो, शिवचंद प्रसाद महतो एवं अरविंद कुमार महतो तो दूसरे पक्ष से सुरजीत कुमार एवं रामजतन यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बौऐ लाल पक्ष के लोगों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में हुआ तो दूसरे पक्ष का इलाज किसी निजी अस्पताल में चल रहा है।
साप्ताहिक सुनवाई के दौरान सरकारी अमीन से नापी
इस दौरान सूर्य नारायण महतो ने कहा कि मेरे बौऐ लाल महतो के बीच रास्ता का पुराना विवाद चल रहा है ।जो सरकारी रास्ता है उसे वह अपना निजी बता रहा है । इसको लेकर थाना में आवेदन दिया गया साप्ताहिक सुनवाई के दौरान सरकारी अमीन से नापी करवाने का आदेश दिया गया। इसी आलोक में मंगलवार को अंचल अमीन नापी करने पहुंचें।
कुछ अन्य असमाजिक तत्वों के साथ पहुंच वहां
इसी दौरान बौऐ लाल महतो ने अपने दोनों बेटे एवं कुछ अन्य असमाजिक तत्वों के साथ पहुंच वहां मारपीट करने लगा ।मार पीट होते देख अमीन एवं अंचल के अन्य कर्मी भाग खड़े हुए। पीड़ित सूर्य नारायण महतो ने कहा कि विरोधी के आतंक से हम सब घर में दुबक गया। उसके बाद उन्होंने घर के आगे लगे चार मोटरसाइकिल दो साइकिल को ट्रेक्टर से रौंद ते हुऐ घर के कई खिड़कीयां की शीशे भी तोड़ दिया।
विवादित जमीन नापी के दौरान जमकर बरसे पत्थर
वहीं, जख्मी बौऐ लाल महतो ने कहा कि विवादित जमीन नापी के दौरान दोनों पक्ष में कहा सुनी हुई। इसी दौरान पत्थर बाजी होने लगा जिससे हम लोग जख्मी हो गए । घटना की सूचना मिलने पर एसडीपी ओ आशुतोष कुमार, बहेडा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी सहित भारी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंच मामले को शांत कराया।
थानाध्यक्ष ने कहा कि भूमि विवाद को लेकर दोनों भिड़े
थानाध्यक्ष ने कहा कि भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट रोड़े बाजी हुई है। जिसमें कई लोग जख्मी हुआ है । पुलिस मामले की जांच कर रही है आगे की कार्रवाई की जाएगी।