जाले, देशज टाइम्स। स्थानीय नगर परिषद क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के निकट पुरानी कुंआ को तोड़कर अतिक्रमण करने के मामले को अंचलाधिकारी जाले ने गंभीरता से लेते हुए बुधवार को उक्त स्थल का नापी अपने मौजूदगी में कराया।
इस आलोक में अंचलाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि तोड़े गए कुंआ सर्वसाधारण बिहार सरकार की थी। उन्होंने कड़ी कार्रवाई का संकेत देते हुए कहा है कि इस मामले में नगर परिषद आयुक्त की ओर से सरकारी संपत्ति का क्षति कर भूमि अतिक्रमण करने संबंधित मुकदमा होगी।
जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार का महत्वपूर्ण सात निश्चय योजना की तरह जल जीवन हरियाली योजना में कुआ तालाब आहार पोखर को अतिक्रमण मुक्त करवाने का अभियान चल रहा है। वही स्थानीय जाले नगर परिषद क्षेत्र में पोस्ट ऑफिस के पीछे एक व्यक्ति की ओर से पौराणिक कुआं को जेसीबी मशीन से तोड़ कर पूर्ण रूपेण ध्वस्त कर दिया है।
इस आलोक में सामाजिक कार्यकर्ता रतन कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने अंचलाधिकारी जाले राकेश कुमार को आवेदन देकर इस अतिक्रमण के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। इस आलोक में मुहल्ला के लोगो की ओर से स्थानीय विधायक पूर्व मंत्री जीवेश कुमार सी मिलकर उन्हें विरस्तृत जानकारी दिया गया।
उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिक्रमण मुक्त करबाने के लिए जिलाधिकारी को त्वरित करवाई के साथ अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई किया जाने को कहा है।
इस आलोक में अंचलाधिकारी राकेश कुमार ने बुधवार की सुबह अतिक्रमण स्थल पर पहुंचकर अपने मौजूदगी में उक्त स्थल की माफी करवाई जहां उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारियों ने कुएं को जमींदोज किए जाने को बहुत ही गंभीर मामला है। इस मामले को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
--Advertisement--