दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। पंजाब के दो शराब तस्करों के साथ ट्रक पर लदे भारी मात्रा में शराब को पुलिस ने जब्त करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। मामला, मनीगाछी से जुड़ा है जहां मनीगाछी की पुलिस को सूचना दी गई कि इलाके में भारी मात्रा मे शराब की खेप उतरने (Large consignment of liquor recovered from Punjab to Darbhanga) वाली है।
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि शराब की यह खेप चंडीगढ़ से स्थानीय कारोबारी को पहुंचाए जाने की योजना थी। एसएसपी अवकाश कुमार ने कह दी बड़ी बात। पढ़िए रितेश कुमार सिन्हा की यह रिपोर्ट…
जानकारी के अनुसार, जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के चनौर गांव स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक से एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब के साथ पंजाब के तीन शराब तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है उत्पाद निषेध इकाई पटना की ओर से मनीगाछी की पुलिस को सूचना दी गई कि इलाके में भारी मात्रा में शराब की खेप उतरने वाली है। इस सूचना पर मनीगाछी थाना की पुलिस देर रात दरभंगा मनीगाछी मुख्य सड़क पर सघन वाहन चेकिंग शुरू किया गया। देर रात पुलिस ने एक पंजाब नंबर के ट्रक को रोकने का इशारा किया तो चालक ट्रक लेकर भागने की कोशिश करने लगा।
पुलिस काफी दूर तक खदेड़कर ट्रक पकड़ कर जांच की तो उसपर करीब 5000 हजार लीटर विभिन्न कम्पनियों के शराब के साथ पंजाब के दो शराब तस्कर व ट्रक के मालिक पंजाब राज्य के मोहाली जिला के डेराबसी थाना क्षेत्र के खेड़ी गुजरा गांव निवासी कंवरपाल सिंह वहीं दूसरा पंजाब के ही जगतारकन जिला के हरिकेपतन निवासी परमजीत सिंह एवं एक स्थानीय तस्कर रविन्द्र यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि शराब की यह खेप चंडीगढ़ से स्थानीय कारोबारी को पहुंचाए जाने की योजना थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त ट्रक नंबर ब 65 बी ए 0275 नंबर के छह चक्के ट्रक पर विभिन्न ब्रांडों की 5802 बोतलें शराब थीं,जिसकी कुल मात्रा 2950.2 लीटर शराब पायी गई है।
गिरफ्तार तीन लोगों में ट्रक ऑनर पंजाब राज्य के मोहाली जिला के डेराबस्सी थाना अंतर्गत खेड़ी गुजरा निवासी कंवरपाल, ड्राइवर पंजाब राज्य के तरणतारण जिला अंतर्गत हरिके थानान्तर्गत हरिकेपतन निवासी परमजीत सिंह तथा स्थानीय थाना क्षेत्र के जलेगर निवासी धनुक जी यादव के पुत्र रविंद्र यादव शामिल हैं। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।
इनके विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार तीन धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। गश्ती दल में एस आई चितरंजन ओझा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
इस संबंध में दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा उत्पाद विभाग की सूचना पर अभियान चलाकर एक पंजाब नम्बर के ट्रक के साथ पंजाब के ही दो तस्कर सहित एक स्थानीय तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है।