दरभंगा | विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, दरभंगा (शहरी) अंतर्गत सभी राजस्व संग्रहण काउंटर 22 मार्च और 23 मार्च को खुले रहेंगे।
किन काउंटरों पर होगी सुविधा?
✅ नाका-5 काउंटर
✅ बंगाली टोला काउंटर
✅ डीएमसीएच काउंटर
✅ एरिया बोर्ड राजस्व संग्रहण काउंटर
बकाया बिल जमा करने का मौका
🔹 उपभोक्ता अपने विद्युत बकाया बिल का भुगतान इन दो दिनों में भी कर सकते हैं।
🔹 यह सुविधा उन उपभोक्ताओं के लिए दी जा रही है, जो छुट्टी के कारण बिल जमा नहीं कर पाए थे।
अधिकारीयों ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर अपने बिल का भुगतान करें ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।