back to top
16 अक्टूबर, 2024
spot_img

सिंहवाड़ा-बिरदीपुर पहुंचे तेजस्वी ने रुमी की मौत का मांगा इंसाफ, उठाए सवाल, कहा, सरकार फेल

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

सिंहवाड़ा,  देशज टाइम्स ब्यूरो। जिला परिषद सदस्य सह राजद के जिला उपाध्यक्ष जमाल अतहर रूमी की मौत से आक्रोश के स्वर थम नहीं रहे। बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिरदीपुर पहुंचकर रुमी के घर करीब एक घंटे तक रूके। यहां परिजनों  को ढांढस बंधाते तेजस्वी यादव ने जमकर प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया।

तेजस्वी ने परिजनों की पीड़ा सुनकर तत्काल डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम से फोन पर बात कर उनसे घटना की जानकारी ली। उन्होंने डीएम को मामले की जांच कर तत्काल कार्रवाई करने की बात कही। वहीं, प्रदेश सरकार पर हमला बोलते कहा, बिहार सरकार बाढ़ और कोरोना की समस्या का समाधान करने में फेल है।

सिंहवाड़ा-बिरदीपुर पहुंचे तेजस्वी ने रुमी की मौत का मांगा इंसाफ, उठाए सवाल, कहा, सरकार फेलमौके पर तेजस्वी के साथ पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी व बहादुरपुर के विधायक भोला यादव, राजद के जिला अध्यक्ष रामनरेश यादव, प्रखंड अध्यक्ष मो. वासिम, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विनोद भगत समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता वहां मौजूद होकर तेजस्वी जिंदाबाद के नारे लगाए।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के गौड़ाबौराम में BJP का 'डबल गेम', सुजीत कुमार ने भरा 'पहला पर्चा', 'अंतिम दिन'... करेंगे 'दोहरा नामांकन'? कुशेश्वरस्थान' में अब भी निल बटे सन्नाटा

तेजस्वी ने कोविड अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते कहा, डीएमसीएच कोविड सेंटर में कोरोना संदिग्ध भर्ती राजद नेता की इलाज के दौरान ही गुंडे घुसकर हत्या कर देते हैं। यह इस सरकार के अधीन कानून व्यवस्था व कोरोना संकट को लेकर गंभीरता की कलई खोलता है। उन्होंने कहा, इससे पहले भी पटना स्थित पीएमसीएच में भर्ती 15 वर्षीय कोरोना मरीज से दुष्कर्म की घटना घटी है।

सिंहवाड़ा-बिरदीपुर पहुंचे तेजस्वी ने रुमी की मौत का मांगा इंसाफ, उठाए सवाल, कहा, सरकार फेलइस दौरान मौजूद रुमी के परिजन एजाज अतहर बबलू समेत ग्रामीणों ने डीएमसीएच प्रशासन की लापरवाही मौत की बात कही। वहीं,  डीएमसीएच के चिकित्सक व कर्मियों पर मारपीट करने को लेकर उनपर कार्रवाई की मांग रखी।इस दौरान जिस सोशल डिस्टेंस के बीच तेजस्वी पहुंचे थे धीरे-धीरे वह टूट गई। ग्रामीण गाड़ी के चारों ओर खड़े हो गए। भीड़ व नारेबाजी के बीच सामाजिक दूरी का ताना-बाना टूट गया।

जिला परिषद सदस्य और राजद के जिला उपाध्यक्ष जमाल अतहर रूमी की इलाज के दौरान रविवार की देर रात डीएमसीएच के कोविड-19 आईसीयू में मौत हो गई थी। उनकी मौत को लेकर इलाज में लापरवाही और उनकी हत्या का आरोप लगाते हुए उनके परिजनों और समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था। इस दौरान उन लोगों की जूनियर डॉक्टरों से भिड़ंत हो गई थी। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के कई लोग जख्मी हो गए थे। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें:  Power Cut In Darbhanga: दरभंगा के इन इलाकों में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली रहेगी बाधित, जानें कब-कहां रहेगी कटौती?

 

जरूर पढ़ें

Darbhanga के जाले में ‘शराब का जखीरा’ सीज़, महिंदर साह की ‘किराना दुकान’ में मिली 244 लीटर ‘विदेशी-नेपाली’ शराब, परिवार ‘फरार’

जाले | आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र की पुलिस एवं सीएपीएफ द्वारा...

Darbhanga के जाले में ‘दुश्मनी की आग’ — विधवा विमला देवी का घर जला, 6 से 7 लाख का सामान स्वाहा, जानिए

जाले | नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 12 निवासी स्व. सत्यनारायण साह की विधवा...

Darbhanga के जाले में दबंगों का कहर — राधा देवी से मारपीट, लूटपाट, पिस्तौल दिखाकर दी जान से मारने की धमकी, छीना मंगलसूत्र

जाले | रेवढ़ा पंचायत के वार्ड एक निवासी महेंद्र दास की पत्नी राधा देवी...

Darbhanga में ‘साइबर डाका’ — ‘मीटर अपडेट’ करने के नाम पर ‘अधिवक्ता’ को लगाया चूना, 55 हजार 453 रुपये ‘हैक’, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

प्रभाष रंजन, दरभंगा | साइबर फ्रॉड का नया मामला सामने आया है। बहादुरपुर थाना...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें