जाले, दरभंगा । हाईस्पीड बाइक पर रील (Reel) बनाने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे बाइक सवार दो युवक सहित तीन राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी जाले में प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा एसएच 97 अतरवेल-जाले मुख्य मार्ग पर स्थित दोघरा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के पास उस वक्त हुआ जब बाइक सवार मो. कैफ (पुत्र – मो. इस्माइल, मुस्लिमनगर, वार्ड संख्या 5) और पीछे बैठे मो. हमजा (पुत्र – मो. कफिल), तेज रफ्तार में रील बनाने की कोशिश कर रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शी मो. दुलारे के अनुसार, यामाहा अर्बन फाइव बाइक (BR 30 AL 6354) तेज रफ्तार में लहराते हुए तीन पैदल राहगीरों को ठोकर मारते हुए खुद भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
घायलों की पहचान
मो. अल्ताफ (पुत्र – मो. छोटू, जाले निवासी)
शाहिद अंसारी (पुत्र – मो. असरारुल अंसारी, लतराहा निवासी)
मो. हन्नान (पुत्र – मुन्ना अंसारी)
मो. कैफ (बाइक चालक)
मो. हमजा (बाइक सवार, पीछे बैठा)
इलाज व पुलिस कार्रवाई
डॉ. नीतीश भारद्वाज द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक इलाज कर डीएमसीएच रेफर किया गया।
थानाध्यक्ष संदीप कुमार पॉल ने बताया कि सूचना पर डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और बाइक को जब्त कर लिया है।
फिलहाल कोई लिखित आवेदन थाने में नहीं दिया गया है। बाइक को थाने में सुरक्षित रखा गया है।