back to top
23 अप्रैल, 2024
spot_img

धूप में तड़पती जिंदगी…रातभर जलती रही आग…उजड़े, सुबह फिर जिंदगी की जद्दोजहद…Kusheshwarsthan के लोग मिसाल लिखते हैं

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के दिनमो पंचायत के मधवन और बरगांव पंचायत के भटवन गांव के 73 अग्नि पीड़ित परिवार अब तिनका-तिनका जोड़कर अपना जीवन फिर से संवारने की कोशिश कर रहे हैं। चिलचिलाती धूप में ये परिवार प्लास्टिक तानकर किसी तरह समय काटने को मजबूर हैं।

आग से उजड़े परिवारों ने फिर शुरू की जिंदगी की जद्दोजहद

तिनके-तिनके से बुन रहे हैं जिंदगी

कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के दिनमो पंचायत के मध्वन गांव और बरगांव पंचायत के भटवन गांव में आग की भीषण त्रासदी से उजड़े 73 अग्निपीड़ित परिवारों ने अब एक बार फिर से तिनके-तिनके से अपनी जिंदगी संवारनी शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार प्लास्टिक की शरण में छोटे-छोटे बच्चों के साथ इस चिलचिलाती धूप में दिन काटने को मजबूर हैं।

“कुशेश्वरस्थान पूर्वी के गांवों में भीषण आग के बाद फिर से तिनके-तिनके से जिंदगी को संवारने की जद्दोजहद… राहत के लिए प्रशासन ने भी बढ़ाया हाथ।

धूप में तड़पती जिंदगी

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के Singhwara का बेटा Vidhanshu Shekhar Jha बने IAS, UPSC 2024 में 59th Rank

अग्निपीड़ितों ने बताया कि रात किसी तरह गुजर जाती है, लेकिन दिन के समय तेज धूप में बेचैनी बढ़ जाती है। कभी-कभी कुछ पीड़ित पड़ोसियों के घरों में शरण लेने को मजबूर हो रहे हैं।

रातभर जलती रही आग

गौरतलब है कि घटना के दिन रात डेढ़ बजे आग लगी थी, जो सुबह 6 बजे तक धधकती रही। अग्निशमन गाड़ियों और स्थानीय ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

61 परिवारों को मिली आर्थिक सहायता

सीओ राकेश सिंह यादव ने जानकारी दी कि 61 पीड़ित परिवारों को 12-12 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है।
यह चेक विधायक अमन भूषण हजारी और सीओ राकेश सिंह यादव ने संयुक्त रूप से वितरित किए।

यह भी पढ़ें:  PM Narendra Modi के Madhubani आने से पहले...ATS का Darbhanga Railway Station पर Action, Alert, Security और Excitement

600 लोगों को मिल रहा है भोजन

सीओ यादव ने यह भी बताया कि कुल 300 परिवारों को दिन में दो बार भोजन की व्यवस्था की गई है, जिससे प्रतिदिन लगभग 600 लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है।

चिलचिलाती धूप में बेहाल हैं अग्नि पीड़ित

अग्नि पीड़ितों ने बताया कि रात तो जैसे-तैसे कट जाती है, लेकिन दिन की तपती धूप में बेचैनी से समय काटना मुश्किल हो जाता है। कई बार मजबूरी में पड़ोसियों के घर जाकर समय गुजारना पड़ता है।

आधी रात लगी थी आग, सुबह तक बुझी लपटें

बताया जा रहा है कि आग लगने की घटना रात डेढ़ बजे हुई थी और सुबह 6 बजे तक अग्निशमन विभाग और स्थानीय लोगों के कड़े प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग ने भारी तबाही मचाई, जिससे कई परिवारों का पूरा आशियाना जलकर राख हो गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के Singhwara में महिला से बर्बरता, पति ने बेटे-बहू से कहा-मां को मार डालो

पीड़ितों को मिली प्रारंभिक सहायता राशि

सीओ राकेश सिंह यादव ने बताया कि 61 अग्नि पीड़ित परिवारों को 12-12 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक वितरित किया गया है। चेक वितरण का कार्य विधायक अमन भूषण हजारी और सीओ राकेश सिंह यादव ने संयुक्त रूप से किया।

भोजन की भी व्यवस्था

सीओ श्री यादव ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में 300 पीड़ित परिवारों को दोनों समय भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, यानी प्रतिदिन 600 भोजन पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। राहत कार्य तेजी से जारी है और प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें