जाले, देशज टाइम्स। थाना क्षेत्र के रेवढ़ा गांव के शराब कारोबारी ने शराब कारोबार का नायाब तरीका तो ढूंढ निकाला, लेकिन वह जाले पुलिस के खोजी नजर से नहीं बच सका।
थाना के सअनिपरिजन पासवान ने उसे रविवार को भारी मात्रा में देशी नेपाली शराब के साथ रेवढ़ा के कब्रिस्तान से शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
शराब कारोबारी रेवढ़ा गांव के कारी दास का पुत्र टिंकू दास को जाले पुलिस ने उसे पूर्व में शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत से जेल भेज दिया था। जेल से वह जमानत पर निकलते ही पुनः शराब तस्करी के कारोबार में शामिल हो गया।
वह रेवढ़ा गांव स्थित कब्रिस्तान में बोरा में बंद कर कब्र के अंदर शराब छुपाकर रखता था और शराब का कारोबार करता था। रविवार की अहले सवेरे कब्रिस्तान से शराब निकल कर सप्लाई का खेल जैसे ही शुरू किया। जहां अलग समुदाय के लोगों ने उसे लगातार कब्रिस्तान का चक्कर लगाते देख, जाले पुलिस को खबर कर दिया, जहां जाले पुलिस के सअनि परिजन पासवान ने टिंकू दास को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर सफेद बोरा में बंद एक सौ से अधिक नेपाली देशी दिल्लगी शराब के साथ इसे रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, यह शराब कारोबारी टिंकू दास बीते पंचायत चुनाव में मुखिया पद का दावेदार था, वही जाली रुपया का कारोबारी रेवढ़ा निवासी नेयाज अहमद गत पंचायत चुनाव में सरपंच का दावेदार था। लेकिन इन दोनों को स्थानीय जनता ने नाकार दिया।
--Advertisement--
Editors Note
लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।