Darbhanga News | होली मनाने Delhi से Darbhanga आ रहे थे झूम बराबर झूम के साथ…जब हुईं यात्री के बैग की तलाश….उफन पड़ी जहां दिल्ली से कुशेश्वरस्थान की बस में शराब मिली है। यह होली मनाने दरभंगा आ रहे यात्री के बैग से मिली है। यात्री को पता नहीं था, यहां की पुलिस परदेस से आने वाली बसों की सघन जांच में जुटी है। जहां,
Darbhanga News | जब बस के चालक और कंडक्टर ने जांच की तो
दरभंगा में होली पर्व के मौके प्रवासी मजदूर अब घर वापसी के दौरान होंली मनाने के लिए साथ में शराब भी ला रहे है। यह ऐसे ही नही कह रहे है दिल्ली से कुशेस्वरस्थान आ रही बस में सवार यात्रियों को संदेह होने पर एक बैग की जब बस के चालक और कंडक्टर ने जांच की तो भारी मात्रा में लोगों के बैग से शराब की बोतलें और पाउच की बरामदगी हुई है। तो बस के चालक ने सम्बंधित यात्री को ही बस से उतार दिया। ऐसा मामला आते ही दरभंगा पुलिस सजग हो गई है और अन्य प्रदेशों से जिले में आने वाले बसों की सघन जांच करने में जुट गई है।
Darbhanga News | होली के रंग में भंग न पड़े इसको लेकर परदेश से वापस अपने घर परिवार वालों के साथ
बिहार में शराबबंदी है जहां शराब नहीं मिल पाएगा। ऐसे में होली के रंग में भंग न पड़े इसको लेकर परदेश से वापस अपने घर परिवार वालों के साथ होंली मनाने लौट रहे प्रवासी मजदूर अपने साथ शराब भी लेकर आ रहे हैं।
Darbhanga News | दिल्ली से दरभंगा के कुशेश्वरस्थान आ रही बस में
दिल्ली से दरभंगा के कुशेश्वरस्थान आ रही बस में यात्री के झोला और बैंग से शराब बरामद हुआ। बस में यात्रा कर रहे यात्रियों को जब शक हुआ कि झोले में कुछ आपत्तिजनक सामान है तो बस के चालक और स्टाफ को बताया जिसके बाद बस को रोका गया।
Darbhanga News | झोले की तलाशी में कई शराब के बोतल और पाउच बरामद
और जब झोला ने तलाशी ली गई तो कई शराब के बोतल और पाउच बरामद किया गया जिसके बाद बस से यात्री को उतार दिया गया और स्थानीय पुलिस को सूचना दे दिया गया ।ऐसे में दरभंगा पुलिस अब कैसे ऐसे यात्रियों से निपटेंगे देखने वाली बात होगी।
Darbhanga News | सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया
इस मामले में सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव और होंली को लेकर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। इस क्रम बाहर से आने वाले बसों की भी निगरानी की जा रही है। वही बस स्टैंडों पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है।