बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। मद्य निषेध इकाई बिहार पटना के सूचना पर कुशेश्वरस्थान थाना पुलिस ने दो पिकअप एवं एक ट्रक से भारी मात्रा में 463 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है। साथ ही इस मामले में संलिप्त तस्कर के एक लाइनर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी ने देशज टाइम्स से हुई वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि कुशेश्वरस्थान थाना अन्तर्गत मैन्ठा गांव मे पिकअप संख्या बीआर 07जी 8945 से 132 कार्टन में कुल 4128 बोतल, बिना नंबर के दूसरे पिकअप से 137 कार्टन एवं बंगाल नंबर ट्रक डब्ल्यूबी 73 सी 5793 से कुल 194 कार्टन में कुल 5388 बोतल शराब बरामद किया।
एसडीपीओ श्री चौधरी ने बताया कि इस दौरान शराब तस्कर का लाइनर जो कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के लरनी निवासी बच्चा यादव का पुत्र पवन कुमार यादव को मौके पर गिरफ्तार किया गया है एवं अन्य लोग चौर क्षेत्र का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

पुलिस ने एक ट्रक, दो पिकअप, एक मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल जब्त किया है। इस विशेष छापामारी में थानाध्यक्ष कुशेश्वरस्थान अमित कुमार, पीएस आई शिवनारायण कुमार, सअनि अशोक पासवान के अलावा सिंघिया थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.