दरभंगा में फिल्मी स्टाइल में तस्कर फरार! अस्पताल से आधी रात को पुलिस को चकमा देकर निकला। सीने में दर्द का नाटक, ऑक्सीजन लगाया और फिर… अस्पताल से भाग निकला शराब तस्कर!तस्कर ने अस्पताल को बना लिया रास्ता! ऑक्सीजन पर इलाज के बहाने पुलिस को दिया बड़ा झटका। कहानी में ट्विस्ट: पकड़े जाने के बाद रोया, बेहोश हुआ और फिर पुलिस को सुलाकर भाग निकला! बैग में शराब, बस में सवार, खेत में भागा, फिर अस्पताल से फरार पढ़िए – दरभंगा तस्कर की ‘फिल्मी’ कहानी!@प्रभास रंजन,देशज टाइम्स दरभंगा।
दरभंगा के अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर शराब तस्कर हुआ फरार, अब मब्बी पुलिस छोड़ेगी नहीं
दरभंगा, देशज टाइम्स | मब्बी थाना क्षेत्र से पकड़ा गया एक शराब तस्कर पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए अस्पताल से फरार हो गया। इस घटना ने पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस की लापरवाही और तस्कर की चालाकी ने मिलकर एक ऐसी फिल्मी कहानी बना दी, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे।
Highlights): फिल्मी विलेन सरीखे शातिर है तस्कर
19.74 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार। सीने में दर्द का नाटक कर अस्पताल में भर्ती। CCTV में कैद फरारी की घटना। सिर्फ एक चौकीदार की निगरानी में रखा गया था। रविवार रात 3 बजे फरार। साख पर सवाल, जांच जारी।
सीने में दर्द का नाटक, फिर अस्पताल में भर्ती
शनिवार को पुलिस ने मब्बी थाना क्षेत्र से 19.74 लीटर विदेशी शराब के साथ विकास कुमार नामक तस्कर को गिरफ्तार किया। वह वैशाली जिला के झड़ौआ पोखर का निवासी है। गिरफ्तारी के तुरंत बाद उसने सीने में तेज दर्द की शिकायत की और तड़पने लगा। पुलिस ने बिना देर किए उसे कादिराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ऑक्सीजन सपोर्ट पर इलाज शुरू हुआ।
चौकीदार सोता रहा, तस्कर भाग निकला
तस्कर की निगरानी के लिए केवल एक चौकीदार की तैनाती की गई थी। रविवार रात करीब 3 बजे, आरोपी बेड से चुपचाप उठा, चारों ओर नजरें दौड़ाईं और देखा कि चौकीदार और सुरक्षाकर्मी गहरी नींद में सो रहे हैं। मौका मिलते ही वह अस्पताल से फरार हो गया। जब कुछ देर बाद चौकीदार की नींद खुली, तो तस्कर गायब मिला। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है।
CCTV फुटेज आया सामने, पुलिस की किरकिरी
पूरा मामला CCTV फुटेज में कैद है, जिसमें तस्कर के फरार होने की पूरी घटना देखी जा सकती है। पुलिस के लिए यह घटना बनी है गंभीर लापरवाही का सबब। महज एक चौकीदार के भरोसे कस्टडी में रखा गया अपराधी चुपचाप निकल गया।
शातिर दिमाग से तस्करी, फिर फरारी की साजिश
गिरफ्तारी के समय विकास बस में शराब से भरा बैग लेकर जा रहा था। रास्ते में संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की नजर पड़ी, तो वह खेतों की ओर भागने लगा। जब पकड़ा गया, तो पहले गिड़गिड़ाया, फिर अचानक बेहोश हो गया। पुलिस ने इसे गंभीर मानते हुए अस्पताल में भर्ती करा दिया — यहीं से उसकी फरारी की कहानी शुरू हुई।
थानाध्यक्ष का बयान: जांच जारी
मब्बी थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि “मामले की जांच जारी है, अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।”