Darbhanga News| बाकरगंज अभंडा में शराब की तस्करी में, ये हुआ?। जहां, लहेरियासराय थाना की पुलिस की पैनी नजर से एक शराब तस्कर बच ना सका। लहेरियासराय पुलिस को गुप्त (crime| Liquor smuggler arrested।DeshajTimes.Com) सूचना की मिली थी कि यहां शराब की तस्करी में कुछ लोग संलिप्त हैं। तत्काल पुलिस टीम ने धावा बोला। एक शराब कारोबारी को एक बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार शराब कारोबारी लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज अभंडा के रहने (Liquor smuggler arrested in Darbhanga) वाले स्व. मोगल सहनी के पुत्र लाल सहनी बताए जाते हैं। थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।