Darbhanga News| Sakri-Madhubani News | सकरी चीनी मिल एरिया में माथे पर बैग लिए ये कौन था? पुलिस को देखा, बैग पटका, हुआ फरार…मगर जुड़ गए तार…? जहां… दरभंगा में Anti Liquor Campaign काफी तेजी पर है। खासकर, लोकसभा चुनाव को लेकर दरभंगा पुलिस की त्वरित और बेहतर एप्रोच के साथ शराब तस्करों पर लगाम लगाने की तैयारी में कार्रवाई निरंतर जारी है।
Darbhanga News| Sakri-Madhubani News | मधुबनी-दरभंगा बोर्डर पर सकरी के पश्चिमी रेलवे गुमटी के पार पुलिस की बड़ी कार्रवाई
इसका ताजा मामला, मनीगाछी का है लेकिन…सकरी-मधुबनी बोर्डर भी है जहां…मधुबनी जिला बोर्डर पर सकरी के पश्चिमी रेलवे गुमटी के पार सकरी चीनी मिल एरिया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आराम से माथे पर शराब की बोतलों की तस्करी का पर्दाफाश कर दिया। हालांकि, इस दौरान तस्कर फरार हो गया। लेकिन, बरामद बैग से तस्करी की शराब बेपर्द हुआ है…
Darbhanga News| Sakri-Madhubani News | मधुबनी-दरभंगा बोर्डर पर सकरी में SSP Jagunath Reddy के निर्देश का असर यह हुआ…
जानकारी के अनुसार, SSP Jagunath Reddy के निर्देश पर पूरी जिला पुलिस शराब तस्करों की खोज में दिन-रात जुटी है। वजह भी है। फिलहाल चुनावी मौसम चल रहा हेै। ऐसे में, मद्य निषेध को और ज्यादा प्रभावी बनाने और आगामी लोकसभा आम चुनाव -2024, को स्वच्छ निष्पक्ष भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए अवैध नशीले पदार्थ के निर्माण और बिक्री के साथ भंडारण और परिवहन के खिलाफ दरभंगा पुलिस की समकालीन अभियान जोरों पर है। इसी का नतीजा दिखा है जहां…
Darbhanga News| Sakri-Madhubani News | बेनीपुर अनुमंडल के मनीगाछी थाना पुलिस की तेज निगहबानी
बेनीपुर अनुमंडल के मनीगाछी थाना की ओर से संध्या गश्ती के क्रम में ग्राम सकरी के पश्चिमी वारी रेलवे गुमटी को पार करते समय सकरी चीनी मिल के तरफ जाने वाले रास्ता में एक व्यक्ति अपने सिर पर बैग लेकर जा रहा था। पुलिस गाड़ी को देखते ही वह अपने सिर पर लिए बैग को फेंक कर भागने लगा।
Darbhanga News| Sakri-Madhubani News | तस्कर भागा लेकिन बैग समेत छोड़ गया विदेशी शराब 43.200 लीटर
संध्या गश्ती पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों ने तत्काल उसे खदेड़कर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भाग गया। बाद में फेंके गए बैग की पुलिस ने तलाशी ली। तो इस बैग से 180 मिली का 240 फ्रूटीनुमा डिब्बा कुल-43.200 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया। इसे जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बरामद विदेशी शराब 43.200 लीटर है। अब पुलिस उस तस्कर की खोज में जुटी है।