2597 लीटर विदेशी शराब बरामद! दरभंगा में अंडे के ट्रे में छिपाकर ले जाई जा रही थी शराब। दरभंगा में शराब का बड़ा खेल पकड़ा गया! दरभंगा में ट्रक से 2597 लीटर शराब पकड़ी गई। विदेशी शराब का जखीरा ट्रक में!@प्रभास रंजन, देशज टाइम्स दरभंगा।
दरभंगा में पुलिस की बड़ी सफलता, बहादुरपुर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
दरभंगा पुलिस ने की जबरदस्त कार्रवाई, एफआईआर दर्ज। दरभंगा में पुलिस की बड़ी सफलता! छिपाकर ले जाई जा रही शराब ट्रक समेत बरामद। शराब के खिलाफ एक्शन मोड में दरभंगा पुलिस! बहादुरपुर में चला बड़ा ऑपरेशन@देशज टाइम्स दरभंगा।
ट्रक से बरामद हुई 2597 लीटर विदेशी शराब
दरभंगा, देशज टाइम्स। Bihar Illegal Liquor Crackdown: वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा जगुनाथ रेड्डी के निर्देश पर अवैध शराब (Illegal Liquor Trade) के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बहादुरपुर थाना पुलिस ने 2597.04 लीटर विदेशी शराब बरामद कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।
अंडा ट्रे में छिपा रखी गई थी विदेशी शराब
गुप्त सूचना के आधार पर बहादुरपुर थाना क्षेत्र के देकुली मोड़ के पास बीती रात्रि एक ट्रक की तलाशी ली गई। ट्रक में अंडे के ट्रे की आड़ में छिपा कर रखी गई विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने ट्रक जब्त कर वाहन मालिक और चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी विवरण (Seizure Details)
विदेशी शराब: 2597.04 लीटर। वाहन: 01 ट्रक।
कार्रवाई में शामिल टीम (Raiding Team)
थानाध्यक्ष बहादुरपुर: पुअनि अबूजर अंसारी, Psi रितेश कुमार, Psi अभय कुमार, Psi काजल कुमारी, Asi शादिक इकबाल, थाना रिजर्व गार्ड समेत अन्य।
दरभंगा पुलिस की सख्ती से तस्करों में हड़कंप
पुलिस ने बताया कि जिले में अवैध शराब निर्माण, बिक्री और भंडारण के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस तरह की सघन कार्रवाई से अपराधियों में भय का माहौल बना है।