दरभंगा | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर दरभंगा प्रशासन ने सभी दस विधानसभा क्षेत्रों के डिस्पैच सेंटर तय कर दिए हैं।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर यह स्थल चयन पूरा किया गया है।
हर विधानसभा के लिए अलग डिस्पैच सेंटर तय
जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र —
- 78 कुशेश्वरस्थान
- 79 गौड़ाबौराम
- 80 बेनीपुर
- 81 अलीनगर
- 82 दरभंगा ग्रामीण
- 83 दरभंगा
- 84 हायाघाट
- 85 बहादुरपुर
- 86 केवटी
और 87 जाले — के लिए अलग-अलग डिस्पैच सेंटर तय किए गए हैं।
78 कुशेश्वरस्थान – नंदकिशोर उच्च विद्यालय, सतीघाट
79 गौड़ाबौराम – श्री कृष्ण आइडियल पब्लिक स्कूल, बिरौल
80 बेनीपुर – प्लस टू जयानंद उच्च विद्यालय, बेहेड़ा
81 अलीनगर – प्लस टू जनता उच्च विद्यालय, शिवनगर घाट
82 दरभंगा ग्रामीण – बाजार समिति, शिवधारा
83 दरभंगा – कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय का परीक्षा भवन (भूतल)
84 हायाघाट – आईटीआई, रामनगर
85 बहादुरपुर – राजकीय पॉलिटेक्निक, कादिराबाद
86 केवटी – पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, वायु सेवा स्थल
87 जाले – दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज, मब्बी
EVM और VVPAT भंडारण की सख्त व्यवस्था
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि EVM और VVPAT मशीनों के भंडारण व कमीशनिंग का कार्य भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के प्रोटोकॉल के तहत होगा।
प्रत्येक विधानसभा के लिए चयनित केंद्रों पर ब्रजगृह (स्ट्रॉन्ग रूम) का निर्माण शीघ्र कराया जा रहा है।
निर्देश: गुणवत्ता और समय पर कार्य सुनिश्चित करें
जिलाधिकारी ने कहा है कि संबंधित कार्यपालक अभियंता (भवन निर्माण विभाग) निर्धारित समय में गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण कराएं। वहीं, प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अधिग्रहीत भवनों को निर्वाचन कार्य हेतु तुरंत प्रभाव से उपलब्ध कराया जाए।