मई,2,2024
spot_img

लनामिवि के वीसी प्रो.एसके सिंह ने कहा, महात्मा गांधी का मिथिला से गहरा संबंध

spot_img
spot_img
spot_img
  •  
    लनामिवि के वीसी प्रो.एसके सिंह ने कहा, महात्मा गांधी का मिथिला से गहरा संबंध
    लनामिवि के वीसी प्रो.एसके सिंह ने कहा, महात्मा गांधी का मिथिला से गहरा संबंध

    मुख्य बातें

  • महात्मा गांधी का मिथिला से गहरा संबंध वीसी प्रो. एसके सिंह
  • शैक्षणिक कार्यक्रमों से सीएम कॉलेज में बनी जीवंतता : कुलपति
  • महात्मा गांधी बहुआयामी प्रतिभा के धनी महापुरुष : डॉ. मोहन मिश्र
 
दरभंगा, देशज टाइम्स। महात्मा गांधी का मिथिला से गहरा संबंध रहा है। मिथिला के चंपारण में नील की अनैतिक खेती को गांधी ने अहिंसक रूप से रोका। इसका सकारात्मक प्रभाव आसपास के क्षेत्रों पर पड़ा। यह बात मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने कही।

वीसी प्रो. सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में साहित्य अकादेमी,नई दिल्ली व सीएम कॉलेज, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में ‘महात्मा गांधी : मिथिला और मैथिली(विशेष संदर्भ: चंपारण) विषयक संगोष्ठी के समापन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से संबद्ध संगोष्ठी में आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। संगोष्ठी में दो दिनों तक जो विचार-विमर्श हुआ,उसकी समीक्षा कर तदनुसार आगे उसपर अध्ययन-अध्यापन व शोध- कार्य करना चाहिए।

 
लनामिवि के वीसी प्रो.एसके सिंह ने कहा, महात्मा गांधी का मिथिला से गहरा संबंधलनामिवि के वीसी प्रो.एसके सिंह ने कहा, महात्मा गांधी का मिथिला से गहरा संबंध

कुलपति ने कहा, शैक्षणिक कार्यक्रमों से उच्च शिक्षा का उत्तम वातावरण बनता है। छात्रों में शिक्षा की ललक जागृत होती है। ऐसे आयोजन होते ही सी एम कॉलेज में जीवंतता बनी है। प्रसिद्ध चिकित्सक व मैथिलीप्रेमी पद्मश्री डॉ. मोहन मिश्र ने समापन वक्तव्य में कहा, गांधी नाम से ही हम लोगों का स्वाभाविक आकर्षण होता है। गांधीजी बहुआयामी प्रतिभा के धनी महापुरुष थे। उनकी ओर से प्रारंभ चरखा-तकली व सूत-कटाई जहां एक ओर यहां के निवासियों को जीवन का आधार प्रदान किया।

वहीं, अंग्रेजीराज के लिए कफन का कार्य भी किया। गांधी ने आदर पूर्वक ब्रिटिश नियमों को तोड़ा,जिसके कारण ही अंततः ब्रिटिश शासन का अंत हुआ। उन्होंने बिहारी मजदूरों की मदद से ही दक्षिण अफ्रीका में अपने प्रथम सत्याग्रह को सफल बनाया था,पर भारत में गांधी को प्रथम विजय मिथिला के चंपारण में ही 1917 में मिली थी। मिथिला दक्षिण में गंगा से उत्तर में पर्वतीय तराई तक फैला हुआ विस्तृत क्षेत्र है।

 
अध्यक्षीय संबोधन में साहित्य अकादमी के मैथिली परामर्श मंडल के संयोजक डॉ. प्रेम मोहन मिश्र ने कहा, सेमिनार का मुख्य उद्देश्य गांधी के संपूर्ण वांग्मय को बृहत रूप में तैयार कर नई पीढ़ी को गांधी के आचार- विचार तथा उनके दर्शनों से अवगत कराना है,तभी हमारा देश वास्तव में भारत रूप में बना रहेगा। साहित्य समाज का दर्पण होता है,इसलिए अकादमी सभी सामाजिक समस्याओं पर कार्य कर रहा है। उन्होंने अकादमी की ओर से इस सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्य के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। संगोष्ठी में दोनों दिन प्रतिभागियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही है।
 
लनामिवि के वीसी प्रो.एसके सिंह ने कहा, महात्मा गांधी का मिथिला से गहरा संबंध
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मुश्ताक अहमद ने अपने स्वागत संबोधन में कहा, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस के सिंह अपनी तमाम व्यवस्थाओं के बावजूद हमारे बीच ससमय आए,यह उनकी शैक्षणिक रुचि का सूचक है। इनके सद्प्रयास से ही आज मिथिला विश्वविद्यालय राज्य में प्रथम विश्वविद्यालय के रूप में जाना जा रहा है।मिथिला के पद्मश्री डॉ मोहन मिश्र ना केवल प्रसिद्ध चिकित्सक हैं, बल्कि सामाजिक रूप से संवेदनशील व्यक्ति भी हैं,जिनका मातृभाषा मैथिली के प्रति अगाध प्रेम प्रशंसनीय है। विज्ञान के शिक्षक होते हुए भी मैथिली से प्रेम रखने वाले डा प्रेम मोहन मिश्र भी
बधाई के पात्र हैं,जिन्होंने इस सेमिनार को इस महाविद्यालय में आयोजित करवाया। प्रधानाचार्य ने प्रतिभागियों एवं महाविद्यालय के शिक्षकों, मीडिया कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
 
लनामिवि के वीसी प्रो.एसके सिंह ने कहा, महात्मा गांधी का मिथिला से गहरा संबंध
सेमिनार में मारवाड़ी महाविद्यालय,भागलपुर मैथिली विभागाध्यक्ष प्रो. शिव प्रसाद यादव की पुस्तक “मैथिली ज्योति लोकमहागाथा” नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। इसमें मिथिला भाषा- संस्कृति के विविध आयाम- खान-पान,रहन-सहन,भाषा- बोली,आचार-विचार, धर्म-दर्शन,विधि-व्यवहार आदि का बृहद् वर्णन है।

सेमिनार मे प्रो. प्रीति झा, डॉ. पी के चौधरी,डॉ.आरएन चौरसिया,डॉ अमलेन्दु शेखर पाठक,डॉ. शैलेंद्र श्रीवास्तव,प्रो अखिलेश राठौर,नीरज कुमार सहित एनएसएस व एनसीसी के स्वयंसेवक उपस्थित थे। अतिथि स्वागत प्रधानाचार्य डॉ. मुश्ताक अहमद ने किया,जबकि डॉ. सुरेश पासवान के संचालन में आयोजित समारोह में धन्यवाद ज्ञापन डॉ आर एन चौरसिया ने किया।

लनामिवि के वीसी प्रो.एसके सिंह ने कहा, महात्मा गांधी का मिथिला से गहरा संबंधलनामिवि के वीसी प्रो.एसके सिंह ने कहा, महात्मा गांधी का मिथिला से गहरा संबंध
यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Singhwara News| तीन दिनों से लापता Armaan की पोखरे से मिली Dead Body, नाना के यहां रहता था मासूम, Karauni से Maheshpatti तक कोहराम

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें