
बिरौल, देशज टाइम्स। स्थानीय सबसे प्रतिष्ठित कॉलेज जेके कॉलेज का निरीक्षण करने बुधवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति डॉली सिन्हा पहुंची।
जेके कॉलेज के निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रों की उपस्थिति, कॉलेज परिसर की स्थिति का अवलोकन किया।
साथ ही, वहां मौजूद प्रभारी प्रधानाध्यापक रामसेवक पंडित से कॉलेज के बारे में संपूर्ण जानकारी ली। कई निर्देश भी दिए। हालांकि इस दौरान वह काफी संतुष्ट दिखीं। पढ़िए पूरी खबर
इस दौरान प्रतिकुलपति ने कॉलेज में पदस्थापित कर्मचारी की उपस्थिति पंजी, छात्रों की उपस्थिति पंजी, अन्य कार्यालय सम्बंधित कागज़ातों का अवलोकन किया।
वहीं, कॉलेज परिसर के चारों ओर घूमकर देखा। इस ऊपरांत उन्होंने महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति एवं वर्ग संचालन देख कर संतुष्ट दिखी।
निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की 35 सेंसन पद 35 में 20 ठस4 कर्मचारी 19 में 11 देख कर उन्होंने इसकी रिपोर्ट आगे किये जाने की बात कही।
मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक रामसेवक पंडित, एलडीसी आरके दीपक,कौशलेन्द्र कुमार, मुख्य लेखपाल क्रांति चौधरी समेत अन्य शिक्षक एवं कर्मी मौजूद थे।