कमतौल,देशज टाइम्स ब्यूरो। स्थानीय प्लस टू जेएम उच्च विद्यालय कमतौल बिना किसी सूचना के गुरुवार को सारे दिन कार्यालय एवम् कक्षा में ताला लटका रहा। नतीजतन पठन, पाठन, ग्यारहवीं में नामंकन व नौंवी का रजिस्टेशन का काम ठप रहा।
इसके कारण दो सौ से अधिक छात्रों को मायूसी मिली एवं सभी के सभी बिना काम कराए अपने अपने घर लौट गए। इसमे कई नामांकन कराने,दसवीं का टीसी व मार्कसीट लेने व वर्ग नौवीं में रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र छात्रा शामिल थे।
वहीं, विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिका भी बिना हाजरी बनाये व पठन पाठन किये लौट गए। स्थानांतरण के जरिए विद्यालय में योगदान करने पहुची शिक्षिका भी बिना योगदान किये लौट गई।
जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार गुरुवार को बीपीआरओ का विद्यालय का निरीक्षण का दिन निर्धारित था। इसके बावजूद विद्यालय बंद पाया गया। पूछे जाने पर विद्यालय में ड्यूटी करने पहुंचे माध्यमिक शिक्षक सुजीत कुमार,मृणाल किशोर,राम भरोस चौपाल व शिक्षिका वंदना कुमारी ने बताया कि विद्यालय बंद पड़ा है तो हमलोग क्या करें।
प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव के जरिए विद्यालय बंद रहने की भी कोई सूचना नहीं मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एचएम श्री यादव, विद्यालय को बंद कर डीओ कार्यालय दरभंगा चले गए हैं।
विद्यालय में योगदान करने बेनीपुर से पहुंची शिक्षिका प्रतिभा कुमारी ने बताया कि वे बीते दो दिनों के विद्यालय में योगदान करने के लिए चक्कर काट रही है। बीते बुधवार को योगदान नही लिया गया और आज विद्यालय में ताला लगा हुआ है।
स्थानीय शिक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष अजित कुमार व समाजसेवी अशेश्वर प्रसाद आजाद ने बताया कि विद्यालय के एचएम अरुण कुमार यादव की मनमर्जी इतनी बढ़ गयी है कि ये जो चाहते है,वही करते है। इसका ताजा उदाहरण आज देखने को मिला है।
यह विभागीय आदेश का परवाह किये बिना ही अचानक विद्यालय बंद कर कहीं अन्यत्र चले गए है। इसके कारण विद्यालय से सभी शिक्षक बिना हाजिरी बनाये व पठन पाठन किये लौट गए।
वहीं रजिस्ट्रेशन, नामांकन,टीसी व मार्कसीट लेने पहुचे दो सौ से अधिक छात्र छात्रा अपने अपने घर लौट गए। वहीं पूछे जाने पर वर्ग नौवीं में रजिस्ट्रेशन कराने पहुचे दिलशाद अली व साजिद अली ने बताया कि बीते दो दिनों से रजिस्ट्रेशन कराने के लिए विद्यालय का चक्कर लगा रहे है,लेकिन विद्यालय बंद रहने के कारण वे अपने घर लौट रहे है।
इंटर में नामांकन कराने पहुंचे शुभम कुमार व अजित कुमार ने बताया कि वर्किंग डे रहने के बावजूद एचएम विद्यालय में ताला लगाकर गायब हो गए है। इसके कारण छात्र छात्राओं के समक्ष मुसीबत खड़ी हो गयी है।