
Darbhanga Crime News | दरभंगा में अपराधियों के क्राइम के तरीके उसके पैंतरे बदल रहे हैं। ये अलग अंदाज में अपराधी अब दरभंगा में क्राइम कर रहे हैं। इनका नेचर बदल रहा है। अमूमन लूट में जो देखा जा रहा, उससे इतर अब अपराधी पैंतरा बदल रहे। ऐसा अमूमन देखा नहीं जा रहा। जैसे, इससे पहले दरभंगा में गुलेल वाला चोर गिरोह दिखा था। या फिर गंजी-जंघिया गिरोह कभी हुआ करता था। ऐसे में,
Darbhanga Crime News | यहां अपराधियों ने चालक और खलासी को पेड़ में बांधकर भागे
ताजा मामला कमतौल का है जहां पिस्टल के बल पर पिकअप सहित डेढ़ लाख कैश की लूट हुई है। लेकिन, तरीका यह बदला कि यहां अपराधियों ने चालक और खलासी को पेड़ में बांधकर भागे। यानि, लूट के बाद यह इत्मिनान वाली स्थिति। वहीं, लूट से पहले रेल फाटक को बंद कर देना। ये अस्वभाविक है।
Darbhanga Crime News | पेड़ से बांधने की यह परिपाटी फिलहाल नई दिख रही। जहां
अमूमन, लूट के दौरान गोली मारकर जख्मी कर देना, या मारपीट करने आम है लेकिन पेड़ से बांधने की यह परिपाटी फिलहाल नई दिख रही। जहां पेड़ से बांधने के बाद सभी अपराधी वहां से भागे। अब अपराधियों की तलाश में पुलिस जांच में जुट गई है। पढ़िए पूरी खबर
Darbhanga Crime News | दरभंगा कमतौल SH 75 पर गोपालपुर गुमटी के पास
जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के दरभंगा कमतौल SH 75 पर गोपालपुर गुमटी के पास दूध दही पनीर लदे पिकअप वैन सहित डेढ़ लाख रुपये पिस्टल के बल चार अपराधियो ने लूट ली है। पिकअप लूट की जानकारी पीड़ित वाहन मालिक ने कमतौल थाना को देते हुए अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Darbhanga Crime News | पीड़ित व्यवसायी दीनबंधु ने बताया
पीड़ित व्यवसायी दीनबंधु ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह ही सुबह में घर से निकले थे। हनलोग दरभंगा से दही, दूध, पनीर, लस्सी, पेड़ा आदि लेकर अपने क्षेत्र के दुकानदारों को सप्लाई किया करते हैं। वे अपने खलासी सतनाम के साथ अपने घर अहियारी गोट से तीन बजे सुबह निकले थे।
Darbhanga Crime News | दरभंगा कमतौल SH 75 पर गोपालपुर गुमटी के पास
जैसे ही करीब चार बजे वे गोपालपुर गुमती के पास पहुंचे कि वहां पहले से खड़े चार बदमाशों में से एक ने रेल फाटक को बंद कर दिया। तीन बदमाश पिकअप के पास आ गए और पिस्टल सटाकर हमलोग के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान बदमाशों ने गाड़ी में रखे डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए व उनका व उसके खलासी का मोबाइल भी छीन लिया।
Darbhanga Crime News | पिकअप लेकर मोहम्मदपुर बाजार होते हुए रेलवे गुमती पार करते अपराधी
इसके बाद बदमाश पिकअप लेकर मोहम्मदपुर बाजार होते हुए रेलवे गुमती पार करते हुए पिण्डारुच गांव से आगे नदी किनारे बांध पर पहुंचे। वहां सुनसान जगह में पिकअप रोककर पीछे आए। मुझे ढाला में देख गाली देते हुए कहा कि तुमको गोली मार देंगे। गिड़गिड़ाने पर बदमाशों ने मुझे और खलासी को पिकअप से नीचे उतारकर आम के पेड़ से बांध दिया और पिकअप लेकर फरार हो गए।
Darbhanga Crime News | अपराधियों के जाने के बाद मैंने किसी तरह रस्सी को खोला और छुपाकर पॉकेट में
पीड़ित व्यवसायी दीनबंधु ने बताया कि सभी अपराधी 20 से 30 वर्ष के बीच के थे और सभी ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। अपराधियों के जाने के बाद मैंने किसी तरह रस्सी को खोला और छुपाकर पॉकेट में रखे दूसरे मोबाइल से कमतौल थानाध्यक्ष को फोन किया। कुछ देर बाद पुलिस वहां पहुंची और तहकीकात में जुट गयी।
Darbhanga Crime News | पुलिस निरीक्षक सह कमतौल थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया
इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह कमतौल थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा फोन कर वाहन लूट की सूचना मिली थी। अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।