Darbhanga News|Jaley News| दोघरा का चंदरदीपा….घर में घुसकर लूट। सदस्यों पर जानलेवा हमला। सात जख्मी। मां-बेटी की हालत नाजुक। बड़ी खबर जाले से। यहां, लूटपाट और खूनी खेल की बड़ी वारदात हुई है। इतना ही नहीं,हमलावरों की बुरी नजर भी है। फिलहाल, पूरा गांव सन्न है। जहां…
Darbhanga News|Jaley News| घर में घुसकर लूट,सदस्यों पर जानलेवा हमला
इस दौरान घर में घुसकर लूट को अंजाम देते घर के सदस्यों पर जानलेवा हमला भी किया गया। इसमें मां-बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों स्थानीय अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दी गईं हैं जहां दोनों जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। वारदात दोघरा पंचायत के चंदरदीपा गांव में हुआ है। जहां…
Darbhanga News|Jaley News| जब गाछी से जलावन घर लाने के दौरान
जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने उस दौरान हमला बोल दिया जब गाछी से जलावन घर लाने के दौरान स्व. हैदर अली की पत्नी जोहरा खातून के घर में घुसकर परिजनों के साथ लाठी, डंडे, धारदार हथियार और लोहे के रॉड से वार कर सबों को जख्मी कर दिया गया। घर से घर में शादी के लिए रखे गए तीन लाख रुपए मूल्य के आभूषण और नकद तीन लाख रुपए, पेटी का ताला तोड़ कर लूट लिया। इस वारदात में घर के सात सदस्यों की हालत गंभीर है। इसमें, मां-बेटी की स्थिति ज्यादा नाजुक बनी हुई है।
Darbhanga News|Jaley News| वारदात के बाद परिवार के सभी सदस्य सहमे और डरे
जानकारी के अनुसार, वारदात के बाद परिवार के सभी सदस्य सहमे और डरे हैं। वारदात बीते तेरह जून की शाम की बताई जा रही है। जहां, परिजनों ने बताया कि उपरोक्त लोगों की बुरी नीयत उनकी पुत्री पर भी है। वहीं, सातों सदस्यों को मारपीट कर बुरी तरह घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले जाया गया। इनमें जोहरा खातून, उनकी बेटी शबनाम खातून, सकीना खातून, रहनुमा खातून, बहू अफसाना खातून, पोता सादीक रजा का इलाज मौके पर तैनात चिकित्सक डॉ. आकाश पटेल ने किया।
Darbhanga News|Jaley News| पीड़ितों ने बताया कि ग्रामीण घर में घुस गए…
वहीं उनकी बेटी शबनम एवं बहू अफसाना की स्थिति चिंताजनक देख डॉ.पटेल ने बेहतर चिकित्सीय सुविधा के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. फिलहाल दोनों जिंदगी व मौत के बीच जूझ रही है। पीड़ितों ने बताया कि ग्रामीण इंतेसार, मेराज अकबर, नसीम अकबर, मो.चांद, मो. महताब, अल्ताफ, अफजल अली, अतहर जावेद, दिलखुश एवं फरमान ने उनके घर में घुसकर लोहे के रॉड व धारदार हथियार से वार कर घर के सभी सदस्यों को बुरी तरह जख्मी कर दिया।