जाले | नगर परिषद क्षेत्र खेसर में लाउडस्पीकर का मुंह घुमाने के अनुरोध को लेकर एक अनुसूचित जाति परिवार पर जाति सूचक गालियों और बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है।
घर के समीप चार लाउडस्पीकर लगे हैं, जिनमें से एक…
पीड़िता मीना देवी ने आवेदन थाने में दर्ज कराया।
उनके घर के समीप चार लाउडस्पीकर लगे हैं, जिनमें से एक का मुंह उनके घर की ओर था।
जब उनके पति अजय कुमार राम ने लाउडस्पीकर का मुंह घुमाने का आग्रह किया, तो ग्रामीण माखन साह के पुत्र नन्द लाल साह के साथ राज कुमार साह के पुत्र लालबाबू साह अपने दो पुत्रों चितरंजन साह और निरंजन साह के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने जातिवादी शब्दों का प्रयोग करते हुए पति, पुत्र और परिवार के अन्य सदस्यों पर लाठी-डंडा से हमला किया।
बाल पकड़कर जमीन पर पटकने और जान से मारने की धमकी
पति अजय कुमार और पुत्र मयंक कुमार को पीटकर बेहोश कर दिया गया।
पीड़िता मीना देवी को बाल पकड़कर जमीन पर पटकने और जान से मारने की धमकी दी गई।
नाबालिग पुत्री मीरा कुमारी भी बचाव में आई, लेकिन उसे भी गंभीर चोटें आई।
पुलिस कार्रवाई
थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने मामला दर्ज कर एसआई शिव कुमार सिंह को तहकीकात का जिम्मा सौंपा है।