इस जागरूकता रैली में जाले थाना के सशस्त्र बल के साथ क्षेत्र के चौकीदार-दफादर अपने अपने बाइक से रैली में सहभागिता निभाईं। सबसे पहले जाले नगर परिषद के भटपोखरा, राघोपुर, खेसर, सुभाष चौक, धानुक नगर, हीरानगर, पीठरिया व मिर्जापुर समेत रेवढा पंचायत के मनामखेदु व हरौली गांव पहुचकर, स्थानीय लोगों को साइबर क्राइम से बचने के उपाय पर विशेष तौर पर उपाय बताया।
इस मौके पर मद्य निषेध कानून लागू है। शराब पीने से स्वाथ्य जहां खराब होता है। वहीं, कानून का उल्लंघन भी होता है। पुलिस ने शराब पीने से खराबी और उससे परहेज करने की अपील की। पुअनि श्री राय ने उपस्थित लोगों से भीड़ से बचने एवं किसी भी प्रदर्शन के दौरान सरकारी सम्पति का नुकसान नहीं करने की बात कही। उन्होंने बताया की यह अभियान आगामी 24 फरवरी तक चलाया जाएगा।