back to top
25 नवम्बर, 2024
spot_img

दरभंगा की जाले पुलिस निकली जन को समझाने…गांवों में लोगों को किया जागरूक

spot_img
spot_img
spot_img
जाले, देशज टाइम्स। आगामी 27 फरवरी को आयोजित बिहार पुलिस दिवस के मद्देनजर सोमवार को जाले थाना क्षेत्र में जन सहभागिता रैली निकाली गई।

जन सहभागिता रैली का नेतृत्व पुअनि राकेश राय कर रहे थे। रैली जाले नगर परिषद क्षेत्र के रेवढ़ा पंचायत के विभिन्न गांवों में बाइक रैली निकाल कर, साइबर अपराध जैसे मोबाइल से ठगी व एटीएम फ्रॉड सहित मद्य निषेध के आदि के विषय में सामन्य लोगों को विस्तार से जानकारी दी।

इस जागरूकता रैली में जाले थाना के सशस्त्र बल के साथ क्षेत्र के चौकीदार-दफादर अपने अपने बाइक से रैली में सहभागिता निभाईं। सबसे पहले जाले नगर परिषद के भटपोखरा, राघोपुर, खेसर, सुभाष चौक, धानुक नगर, हीरानगर, पीठरिया व मिर्जापुर समेत रेवढा पंचायत के मनामखेदु व हरौली गांव पहुचकर, स्थानीय लोगों को साइबर क्राइम से बचने के उपाय पर विशेष तौर पर उपाय बताया।

इस मौके पर मद्य निषेध कानून लागू है। शराब पीने से स्वाथ्य जहां खराब होता है। वहीं, कानून का उल्लंघन भी होता है। पुलिस ने शराब पीने से खराबी और उससे परहेज करने की अपील की। पुअनि श्री राय ने उपस्थित लोगों से भीड़ से बचने एवं किसी भी प्रदर्शन के दौरान सरकारी सम्पति का नुकसान नहीं करने की बात कही। उन्होंने बताया की यह अभियान आगामी 24 फरवरी तक चलाया जाएगा।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -