कमतौल, देशज टाइम्स। थाना क्षेत्र के माधोपट्टी गांव की बेटी अंशु कुमारी की मौत महज शादी के 23 दिन बाद ही हो गई। उसे ससुराल वालों ने जलाकर मार डाला।
जानकारी के अनुसार, बीते माह 23 जून को माधोपट्टी गांव निवासी देवकांत पांडेय की पुत्री अंशु कुमारी की शादी मुज्जफरपुर जिला के सराय थाना क्षेत्र के दातापुर गांव निवासी महेश प्रसाद दुबेदी के पुत्र राकेश कुमार दुबेदी के साथ माधोपट्टी गांव में हुई थी।
शादी के बाद वह 24 जून को ससुराल गई। 28 जून को उसे चौठारी के दिन बिदाग़री कराने गए पिता देवकांत पांडेय व भाई नीतीश कुमार को विदाई करने से अंशु के ससुराल वाले ने मना कर दिया। वहां से अंशु के पिता व भाई मायूस होकर अपने गांव माधोपट्टी लौट गए।
इसके बाद से अंशु पर ससुराल वालों ने 10 लाख रुपया मायके से दहेज के रूप में लाने के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया। अंशु ने यह सारी बातें अपने मां, पिता व भाई से शेयर करती रही। लेकिन अंशु के पिता ने बताया कि इस शादी में शुरू से लेकर अभी तक तो करीब मेरा 20 लाख रुपया खर्चा हो गया है। ऐसी स्थिति में अचानक मैं फिर से 10 लाख रुपया कहां से लाऊं।
इसके बाद से अंशु को ना तो अपने माता, पिता, भाई,बहन किसी उसके ससुराल पक्ष ने मायके के परिजनों से मिलने दिया, ना हीं मोबाइल से बात करने दिया। अंशु अपने मोबाइल से सिर्फ मैसेज के माध्यम से माता पिता को कहती थी कि मुझे यहां से ले चलो नहीं तो ये लोग हमारी हत्या कर देगी।
फिर 16 जुलाई को चार बजे अल्हे सुबह एक रिश्तेदार का फोन आया कि आप को बेटी को आग लगाकर अंशु के ससुराल बालो ने हत्या कर दिया। इसके बाद फौरन अंशु के मय के बालों ने उस के ससुराल गई उसको लेकर पीएमसीएच में भर्ती कराया लेकिन वहां अंशु की मौत हो गई।
पीएमसीएच में अंशु के मां प्रियंका पांडेय के दिए फर्द बयान पर सराय थाना कांड संख्या 521/22, दर्ज कर इस घटना के आरोपी पती राकेश कुमार दुबेदी, ससुर महेश प्रसाद दुबेदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।