दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। पिस्टल की नोंक पर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर नायाटोल निवासी आदित्य राज (26) के साथ बड़ी वारदात हुई है। आदित्य के साथ बाइक समेत 93000 कैश व मोबाइल लूट की बड़ी वारदात सामने आई है जहां लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए हैं।
वारदात, सदर थाना क्षेत्र के पुराने एनएच 57 की है। वारदात उस वक्त हुई है जब आदित्य राज सकरी से अपने व्यवसायिक कार्यों को निबटाकर लौट रहे थे। जांच में जुटी पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ तेज कर आगे की तहकीकात में जुटी है। पढ़िए रितेश कुमार सिन्हा की यह रिपोर्ट…
मामला, सदर थाना क्षेत्र के पुराने एनएच पर खुटवाड़ा व एकभिंडा के बीच देर शाम एक बाइक सवार आदित्य राज से बंदूक के बल पर लूटपाट की गई। पीड़ित के अनुसार दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पिस्टल सटाकर 93000 नकद सहित बाइक व मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए। पीड़ित की सूचना पर तत्काल सदर थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि पीड़ित युवक की पहचान विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर नायाटोल निवासी आदित्य राज (26) सकरी से अपने व्यवसायिक कार्यो को निपटाकर लौट रहे थे।
इसी दौरान खुटवारा एकभिंडा के नजदीक दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने घेरकर पिस्टल की नोंक पर बाइक सहित 93000 नकद व मोबाइल लूटकर मधुबनी की तरफ भाग गए। सूचना पर पहुची सदर थाना की पुलिस तत्काल अपराधियों की पहचान में जुट गई है।
स्थानीय सुधीर चौधरी ने बताया कि इस पुराने एनएच पर आवाजाही कम रहने के कारण अक्सर लोगो के साथ लूटपाट की घटना होते रहती है। नए एनएच के बन जाने से सभी प्रकार की बड़ी गाड़ियों का परिचालन नए एनएच से होता है। लेकिन स्थानीय लोग शाम होने के कारण इसी सड़क से गुजरते हैं।
घटना के संबंध थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह बताया देर शाम एक युवक आदित्य राज ने लूट की घटना का सूचना दी थी। इनके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच के क्रम में कुछ बदमाशों का कुछ सुराग हाथ लगा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।