

मधुबनी सांसद के लापता बेटे की सकुशल वापसी! बगीचे में मिले, अब भी चुप हैं, घर की दीवार फांद कर गायब हुए थे सांसद अशोक यादव के बेटा! अब मिले बगीचे में – परिवार में खुशी की लहर। मगर, 32 घंटे तक कहां थे? पुलिस को बगीचे में मिले अकेले, दिल्ली से लॉ पढ़ रहा विभूति अचानक लापता, फिर मिला इस हालत में! पुलिस भी रह गई हैरान, लिट्टी खाकर हुआ गायब, फिर बगीचे में मिले? आखिर कहानी बनी पहेली!@प्रभास रंजन,दरभंगा,देशज टाइम्स।
32 घंटे बाद सकुशल मिले सांसद अशोक यादव के पुत्र विभूति कुमार, बगीचे से बरामद
दरभंगा, देशज टाइम्स। मधुबनी के सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव के पुत्र विभूति कुमार यादव को पुलिस ने 32 घंटे बाद सकुशल बरामद कर लिया है। वह रविवार सुबह से लापता थे और सोमवार को सिमरी थाना क्षेत्र के एकमी शोभन बाईपास स्थित एक बगीचे से उन्हें खोज निकाला गया।
पहले जानिए घटना का क्रम, कैसे घर से निकले विभूति (Timeline):
रविवार सुबह 8 बजे विभूति ने घर की बाउंड्री फांदकर निकल गए थे। उनके पास मोबाइल नहीं था, जिससे तलाश में काफी कठिनाई हुई। रविवार शाम को बिशनपुर थाना क्षेत्र की एक चाय दुकान पर दो लिट्टी खाते देखे गए। सोमवार दोपहर को बगीचे से सकुशल बरामद कर लिया गया।
लिठ्टी कैसे खाई, कहां से आया पैसा?
लेकिन, सवाल है आखिर चाय दुकान पर लिठ्टी कैसे खाई, कहां से आया पैसा? क्योंकि जो जानकारी है उसके मुताबिक उनका पर्स और मोबाइल दोनों घर पर ही था? फिर उस दुकानदार ने उन्हें कैसे कुछ खिलाया? आखिर बाउंड्री फांदकर भागने की वजह क्या थी? आखिर दिल्ली से दरभंगा आते ही घर से भागने की कोई खास वजह रही? आखिर बगीचे में क्या करने गए थे? पूरा मामला हाइप्रोफाइल होने की वजह से अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है लेकिन कई ऐसे सवाल हैं जिसका जवाब आना बाकी है।
लहेरियासराय पुलिस की बड़ी सफलता
सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि लहेरियासराय थाना की टीम ने गहन खोज बीन के बाद युवक को बरामद किया। युवक की पहचान फोटो से मिलान कर की गई और उसे परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल युवक मानसिक रूप से स्थिर नहीं है, इसलिए उनसे विस्तृत पूछताछ बाद में की जाएगी।
कैसे और कहां मिला विभूति कुमार?
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने सर्च के दौरान एक बगीचे में हाफ पैंट और शर्ट पहने बैठे युवक को देखा। शक होने पर फोटो से मिलान किया गया, तो पुष्टि हुई कि वह विभूति कुमार यादव ही हैं। इसके बाद सांसद अशोक यादव व बिस्फी विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल मौके पर पहुंचे और अपने पुत्र को घर लेकर गए।
विभूति कुमार कौन हैं?
विभूति कुमार दिल्ली के एक कॉलेज से वकालत की पढ़ाई कर रहे हैं। वे सांसद डॉ. अशोक यादव के तीन बेटों में सबसे छोटे हैं।
सांसद अशोक यादव ने जताया आभार
सांसद ने दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर पुलिस के प्रयास की सराहना की। खासकर लहेरियासराय थाना और एसडीपीओ अमित कुमार के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि पुलिस और शुभचिंतकों के सहयोग से ही उनके पुत्र की बरामदगी संभव हो पाई।








