Darbhanga News| Ghanshyampur News| दरभंगा के ठेंगहा चैक पोस्ट पर Vehicle checking campaign का बड़ा असर दिखा है। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी के आदेश पर लगातार चल रहे Vehicle checking campaign का असर शुक्रवार को देखने को मिला जहां SST team ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोकसभा के इस चुनावी मौसम (in the election season in Ghanshyampur of Darbhanga) में मधुबनी के मो. इशा (1 lakh cash found in Isha’s car) की गाड़ी से एक लाख कैश बरामद करते हुए…बड़ी कार्रवाई की है।
Darbhanga News | एसएसटी की टीम ने एक कार से एक लाख कैश बरामद किए हैं
जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर (in the election season in Ghanshyampur of Darbhanga) दरभंगा पुलिस की वाहन चैकिंग अभियान (SST team’s big success in vehicle checking campaign) में काफी तेजी दिख रही है जहां, पुलिस की एसएसटी की टीम ने एक कार से एक लाख कैश बरामद किए हैं। यह कैश किस मकसद से लेकर जाया जा रहा था फिलहाल पुलिस इस संबंध में कुछ भी नहीं बता रही है। लेकिन, बरामद सभी नोट पांच सौ के थे। पुलिस ने कैश बरामदगी के बाद गाड़ी के चालक से पूछताछ कर रही है।
Darbhanga News | ठेंगहा चेक पोस्ट पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, एसएसटी टीम (SST team’s big success in vehicle checking campaign) की ओर से घनश्यामपुर थाना की ओर से ठेंगहा चेक पोस्ट पर शुक्रवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक-एक कर वाहनों की जांच चल रही थी। इसी दौरान एक गाड़ी से एक लाख कैश (1 lakh cash found in Isha’s car) बरामद हुआ। तत्काल टीम ने गाड़ी को साइड में लगाकर चालक से पूछताछ शुरू की।
Darbhanga News | थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने देशज टाइम्स को बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। एसएसटी टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक वाहन से एक लाख कैश बरामद हुआ। पुलिस ने कैश को जब्त करते हुए तत्काल थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को दी गई है। आगे की तहकीकात जारी है।
Darbhanga News | जब्त वाहन मधुबनी मो. इशा की
उन्होंने बताया कि जब्त वाहन मधुबनी जिला के अलीनगर थाना क्षेत्र के मो. साबिर के पुत्र मो. इशा की है। इस गाड़ी की जांच की गई तो उसमें से एक लाख कैश मिले हैं। पुलिस फिलहाल कैश बरामदी के साथ सभी पहलुओं की जांच कर रही है। इसकी जानकारी तत्काल सीओ पवन कुमार साह की दी गई।
Darbhanga News | सीओ पवन कुमार साह सह एसएसटी टीम राहुल कुमार, एसआई रंजय कुमार सिंह, सकतपुर थाना की संयुक्त तहकीकात
तत्काल सीओ पवन कुमार साह सह एसएसटी टीम राहुल कुमार, एसआई रंजय कुमार सिंह, सकतपुर थाना मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। वाहन से एक लाख का कैश बरामद करते हुए आगे की तहकीकात में सभी जुट गए हैं। सभी बरामद नोट पांच-पांच के गड्डी में थे। वाहन चालक से पूछताछ चल रही है।