घनश्यामपुर, दरभंगा |थाना क्षेत्र के कोर्थु गांव में शुक्रवार की सुबह एक बेलगाम ट्रक ने सड़क पार कर रहे स्कूल छात्र को कुचल दिया। हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।
मामा के यहां रहकर कर रहा था पढ़ाई
मृत छात्र की पहचान मो. नसीम (12 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अलीनगर थाना क्षेत्र के हरियठ गांव निवासी मो. कबीर का पुत्र था। वह अपने ननिहाल कोर्थु में मामा मो. बरकत के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था।
कैसे हुआ हादसा?
दुर्घटना शिवनगरघाट रसियारी पीडब्लूडी सड़क पर स्थित महादेव मंदिर के पास हुई।
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क जाम कर दिया, जिसे बाद में स्थानीय प्रशासन ने हटवाया।
थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने बताया
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
मृतक छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है।
परिजनों के आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मातमी सन्नाटा
घटना के बाद मृतक छात्र के घर और ननिहाल में मातमी सन्नाटा पसर गया है।