दरभंगा पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। यह सफलता केवटी थाना क्षेत्र में बीती रात गश्ती के दौरान मिली, जब एक पिकअप वाहन से छुपाकर लाई जा रही शराब पकड़ी गई।@प्रभास रंजन के साथ केवटी ब्यूरो, देशज टाइम्स दरभंगा।
केवटी में तीस भमरा पुल के पास छापा
दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी के निर्देशन में पुलिस टीम ने गश्ती के दौरान कार्रवाई की। पिकअप वाहन पर लदे आम के कैरेट में रॉयल व्हिस्की और 7 PM व्हिस्की के कुल 124 कार्टन छिपाए गए थे। कुल बरामद शराब की मात्रा: 1074.42 लीटर विदेशी शराब।
बरामदगी का विवरण
वाहन: पिकअप (1 यूनिट), शराब: रॉयल व्हिस्की: 57 कार्टन,7 PM व्हिस्की: 67 कार्टन,कुल विदेशी शराब: 1074.42 लीटर।
प्राथमिकी दर्ज, जांच जारी
पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए अग्रिम कार्रवाई जारी है। संभावना जताई जा रही है कि यह अंतरराज्यीय शराब तस्करी गिरोह से जुड़ा मामला हो सकता है।
लगातार जारी है पुलिस की कार्रवाई
दरभंगा जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और भंडारण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें ताकि जिले को नशा मुक्त बनाया जा सके।