

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर | 6 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बेनीपुर अनुमंडल पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और चौकस है।
डीएसपी बासुकीनाथ झा ने बताया
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।
44 लोगों पर CCA, 3361 लोगों को नोटिस जारी
डीएसपी झा ने बताया कि 44 लोगों के विरुद्ध सीसीए और एक व्यक्ति के विरुद्ध सीसीए-12 के तहत कार्रवाई की गई है। इसके अलावा धारा 126 के तहत 3361 लोगों को नोटिस जारी किया गया है, जिनमें 2538 लोगों ने अब तक बंधपत्र जमा कर दिया है, जबकि शेष लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट की प्रक्रिया जारी है।
शराब जब्ती और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 2367 लीटर शराब जब्त की है। इसके साथ ही 165 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई है। डीएसपी ने कहा कि कानून-व्यवस्था में बाधा डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
475 संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित, तैनात रहेगा पर्याप्त बल
डीएसपी ने बताया कि बेनीपुर अनुमंडल में 475 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। प्रत्येक केंद्र पर दंडाधिकारी और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। जगह-जगह चेक पोस्ट बनाकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च, जनता से की अपील
शनिवार को सभी थाना क्षेत्रों के गांवों और मुख्य मार्गों में फ्लैग मार्च किया गया। डीएसपी ने जनता से अपील की कि वे भयमुक्त होकर मतदान करें और किसी भी अफवाह या गलत सूचना से दूर रहें।
उन्होंने कहा,
“प्रशासन पूरी तरह जनता के साथ है, चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाना हमारी प्राथमिकता है।”








