

प्रभाष रंजन, दरभंगा | दुर्गा पूजा के दौरान महापौर की गाड़ी रोकने और मारपीट करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एससी/एसटी थाना की टीम ने लहेरियासराय थाना क्षेत्र के ऊर्दू बाजार नीम चौक निवासी मोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना दुर्गा पूजा के दौरान की है
मामला 29 सितंबर का है, जब दरभंगा नगर निगम की महापौर अंजुम आरा अपने पति के साथ नीम चौक स्थित दुर्गा पूजा पंडाल का भ्रमण करने पहुंची थीं।
इसी दौरान आरोपी मोनू कुमार अपने आधा दर्जन साथियों के साथ महापौर की गाड़ी को बांस-बल्ला लगाकर रोक दिया।
पूजा समिति के हस्तक्षेप के बाद खुला रास्ता
पूजा समिति के सदस्य अमरनाथ महतो ने मौके पर कहा कि “ये जनप्रतिनिधि हैं, इनकी गाड़ी जाएगी।” इसके बाद महापौर की गाड़ी के रास्ते से बांस-बल्ला हटाया गया और वे पंडाल का निरीक्षण कर आगे बढ़ीं।
महापौर के जाते ही भड़का विवाद, जातिसूचक गाली और मारपीट
महापौर के जाने के बाद आरोपी मोनू कुमार ने समिति सदस्य अमरनाथ महतो के साथ जातिसूचक गाली-गलौज की और मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया।
मारपीट में अमरनाथ महतो का सिर फट गया, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
प्राथमिकी और पुलिस कार्रवाई
घटना को लेकर पीड़ित अमरनाथ महतो ने एससी/एसटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। थानाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद चौपाल ने बताया कि आरोपी मोनू कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि अन्य छह आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
प्रशासन सख्त, पुलिस की निगरानी जारी
पुलिस ने बताया कि घटना संवेदनशील क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिकोण से गंभीर है, इसलिए पूरे मामले की सघन जांच की जा रही है।
Deshaj Insight
महापौर अंजुम आरा की गाड़ी रोकने पर विवाद
जातिसूचक गाली और मारपीट में अमरनाथ महतो घायल
मुख्य आरोपी मोनू कुमार गिरफ्तार, छह फरार
एससी/एसटी थाने में मामला दर्ज
पुलिस की छापेमारी और जांच जारी








