Darbhanga News| देखें VIDEO | मनीगाछी कस्तूरबा में 70 छात्राओं के लिए मात्र डेढ़ किलोग्राम दाल…खुली पोल, देखें VIDEO |
Darbhanga News| बालिका विद्यालय में छात्राओं की सेहत दांव पर
मनीगाछी के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं की सेहत दांव पर है। मामला राघोपुर ड्योढ़ी विद्यालय का है जहां बच्चियों की सेहत से खिलवाड़ हो रहा है। यहां, मेनू से विपरीत ही नहीं कम भोजन और नाश्ता परोसा (Major negligence in mid day meal in Kasturba Gandhi School, Darbhanga) जा रहा है। देखें VIDEO |
Darbhanga News| जब बीडीओ दुनिया लाल यादव गुरुवार को पहुंचे
जांच करने खुद जब बीडीओ दुनिया लाल यादव गुरुवार को पहुंचे, दाल-सब्जियों की गुणवत्ता बहुत ही खराब दिखी। सत्तर छात्राओं के लिए मात्र डेढ़ किलोग्राम दाल बाकी तो पानी-पानी। बड़ी हैरानी है…जहां सरकार का पैसा पानी वाले दाल में बह रहा है। बच्चों की सेहत ताक पर है।
Darbhanga News| सरकारी योजनाओं की जांच में खामी
जानकारी के अनुसार, बीडीओ दुनिया लाल यादव राघोपुर पश्चिमी में चल रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं की जांच करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि हर घर नल के जल, हर खेत को पानी, स्वच्छता, सोलर लाइट,अमृत सरोवर, अस्पताल, आंगनवाड़ी, छात्रावास, पीडीएस दुकान, विद्यालय समेत अन्य सरकारी योजनाओं की जांच की गई।
Darbhanga News| सौ में से मात्र 70 बच्चियां विद्यालय में उपस्थित
जांच में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकित सौ बच्चियों में से मात्र 70 बच्चियां विद्यालय में उपस्थित मिलीं। रसोइघर की जांच में दाल सब्जियों की गुणवत्ता बहुत ही खराब पाई गई। 70 छात्राओं के लिए मात्र डेढ़ किलोग्राम दाल बनाया गया था। दाल में सिर्फ पानी ही पानी था। सब्जी भी बहुत कम मात्रा में बनाया गया था। वह भी बहुत खराब।
नाश्ते में छात्राओं को छोला मुरही दिया गया था। वार्डन एवं प्रधानाध्यापक मिलीभगत से मेनू के विपरीत व कम मात्रा में छात्राओं को भोजन व नाश्ता दे रहे हैं। इसी तरह मध्य विद्यालय ड्योढ़ी में भी छात्र-छात्राओं को मेनू के हिसाब से भोजन नहीं दिया गया था।
Darbhanga News| अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र मिला बंद
अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र बंद पाया गया। ग्यारह में से पांच वार्डों का नल जल बंद पाया गया। ग्यारह में से मात्र 4 वार्डों में ही सोलर लाइट लगा हुआ है। हर खेत में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। स्वच्छता के तहत पंचायत में कुछ भी कार्य नहीं हुआ है।
राजस्व कर्मचारी को बुलाकर पंचायत स्थित सरकारी भूमि जल्द से जल्द चयन कर मुखिया को उपलब्ध कराने को कहा गया है। बीडीओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को सौंपी जाएगी। मौके पर प्रखंड समन्वयक स्वच्छता रूपेश कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।