आंचल कुमारी, कमतौल | जाले-कमतौल पथ पर उगना पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की देर रात एक तेज रफ्तार मारुति सुजुकी कार पुल की रेलिंग से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Major Road Accident in Darbhanga: घटना कैसे हुई?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार रात करीब 11 बजे मुरैठा निवासी मो. हबीबुल के पुत्र मो. परवेज (35), मो. शहाबुद्दीन और मो. रेहान कार से कमतौल की ओर आ रहे थे। तेज रफ्तार के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे कार पेट्रोल पंप के पास पुल की रेलिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रेलिंग का दो पाया टूट गया और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
Major Road Accident in Darbhanga: कौन-कौन घायल हुए?
🚑 मो. परवेज (35) – दोनों पैर फैक्चर
🚑 मो. शहाबुद्दीन – हल्की चोटें
🚑 मो. रेहान – मामूली चोटें
Major Road Accident in Darbhanga: पुलिस और बचाव कार्य
घटना की सूचना मिलते ही अनि रामाशंकर पाण्डेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) जाले भेजा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
Major Road Accident in Darbhanga: लापरवाही बनी हादसे की वजह
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार लगातार हादसों की वजह बन रही है। पुलिस ने सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है और मामले की जांच कर रही है।