प्रभास रंजन । Darbhanga | दरभंगा महिला थाना पुलिस ने नेपाल की एक नाबालिग बच्ची के बरामदगी मामले से जुड़े वीडियो को वायरल करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद अब्दुल्ला के रूप में हुई है, जिसे डीएमसीएच परिसर से रविवार देर रात पकड़ा गया।
क्या है पूरा मामला?
महिला थाना अध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया कि नेपाल की रहने वाली नाबालिग बच्ची को एक व्यक्ति बहला-फुसलाकर दरभंगा ले आया था। इस मामले में पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन, इस घटना से जुड़े वीडियो को आरोपी अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद महिला थाना की पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई बार छापेमारी की थी।
आईटी एक्ट और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
महिला थाना की दारोगा कुमारी मधुबाला के आवेदन पर आईटी एक्ट और पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि अब्दुल्ला डीएमसीएच परिसर में घूम रहा है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी
गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस इस मामले की आगे जांच कर रही है कि वीडियो वायरल करने के पीछे उसकी मंशा क्या थी और इसमें और कौन-कौन शामिल हो सकता है।