Darbhanga News। जब स्कूल में मास्टर की भूमिका में दिखे Manigachi BDO Duniya Lal Yadav। बीडीओ दुनिया लाल यादव (Manigachi BDO Duniya Lal Yadav inspected schools in Darbhanga) इस दौरान पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण भी किया।
जानकारी के अनुसार, बीडीओ दुनिया लाल यादव ने शुक्रवार को बलौर, राघोपुर पूर्वी, राघोपुर पश्चिमी, राघोपुर उत्तरी एवं ब्रहमपुर पंचायत कार्यालयों समेत प्रखंड क्षेत्र के बलौर, राघोपुर उत्तरी, राघोपुर पश्चिमी, राघोपुर पूर्वी तथा ब्रह्मपुर पंचायतों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान बताया कि सभी जगहों पर आरटीपी एस काउंटर पर अपलोड सेवा सूची जैसे जाति,आवासीय, आय, सभी प्रकार की पेंशन, कबीर अनत्योष्टी आदि उपलब्ध सेवा का दिवाल लेखन करने का निर्देश कार्य पालक सहायक को दिया गया है। साथ ही कार्यवाही पंजीयों को संधारित करने एवं पंचायत स्तरीय सभी पंचायत कर्मी को ससमय कार्यालय पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।
ताकि आम जनता को सहुलियत मिले। उन्होंने कर्मियों को हिदायत दी की अगर किसी प्रकार की कोई शिकायत मिलती है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव सहित पंचायत स्तरीय सभी कर्मी उपस्थित थे।
वहीं, बीडीओ दुनिया लाल यादव ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के बलौर, राघोपुर उत्तरी, राघोपुर पश्चिमी, राघोपुर पूर्वी तथा ब्रह्मपुर पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राघोपुर उत्तरी पंचायत के दहौड़ा गांव स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पहुंचे बी डी ओ ने बच्चों की उपस्थिति,साफ सफाई, शैक्षणिक कार्य एवं एमडीएम का जायजा लिया।
क्लास रूम पहुंचकर उन्होंने बच्चों से पूछताछ कर उनकी शैक्षणिक स्थिति की जानकारी ली। प्रधानाध्यापक को बच्चों की उपस्थिति उनके शैक्षणिक स्तर तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। बीडीओ ने बताया कि निरीक्षण में शिक्षकों की उपस्थिति एवं एमडीएम संतोषजनक पाया गया।