Darbhanga News| Samastipur Railway Safety का Sakri Railway Station पर Awareness campaign चला। इसमें स्टेशन पर मौजूद विभिन्न राहों पर निकलें यात्रियों को रेलवे का संदेश दिया गया। उन्हें जागरूक करने के लिए पांपलेट बांटा गया।
Darbhanga News| kerosene, Gas, Petrol…से परहेज रखने की सलाह
इसमें kerosene, Gas, Petrol…से परहेज रखने की सलाह दी गई। कहा गया, ज्वलनशील पदार्थों के प्रयोग नहीं करें। रेलवे के अधिकारियों ने लोगों को जागरूक करते कहा, जब भी आप रेलेव की सुखद यात्रा पर निकलें, ज्वलनशील पदार्थों को अपने साथ मत ले जाएं।
Darbhanga News| सकरी रेलवे जंक्शन पर समस्तीपुर रेलवे संरक्षा सलाहकार हरे कृष्ण ठाकुर के नेतृत्व में
सकरी रेलवे जंक्शन पर शनिवार को रेलवे जंक्शन पर आग से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। समस्तीपुर रेलवे संरक्षा सलाहकार हरे कृष्ण ठाकुर के नेतृत्व में आए रेलवे कर्मियों ने रेलवे जंक्शन एवं समपार फाटक संख्या 38/A/T पर उपस्थित यात्रियों को रेलवे का खास संदेश सुनाया। पढ़कर बताया। उन्हें लिखित प्रिटेंट पम्पलेट भी घर लेजाकर आम लोगों और परिजनों को देने व जानकारी सांझा करने की बात कही।
Darbhanga News| सकरी रेलवे जंक्शन के अधीक्षक सत्यप्रकाश ने भी लोगों को किया जागरूक
आम यात्रियों को इससे सुरक्षा के लिए यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थों जैसे, केरोसिन, गैस,पेट्रोल समेत अन्य पदार्थों से परहेज करने की सलाह दी। उन्होंने आम लोगों के बीच इससे होने वाले नुकसानों तथा इससे बचाव के पंपलेट भी वितरित किए। इस दौरान रेलवे कर्मी मो गुड्डू, सकरी रेलवे जंक्शन अधीक्षक सत्यप्रकाश सहित अन्य रेलवे कर्मी मौजूद थे।