अंचल कुमारी, कमतौल | नगर पंचायत सिंहवाड़ा के दमनजी पोखर के समीप सोमवार को एक अज्ञात ट्रैक्टर ने कबाड़ लदी जुगाड़ गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक घटना में एक कबाड़ व्यवसायी (scrap businessman) की मौत हो गई, जबकि गाड़ी चला रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल (serious injured) हो गया। ट्रैक्टर चालक (tractor driver) हादसे के बाद वाहन समेत फरार हो गया।
मृतक की पहचान कटासा निवासी मनोज कुमार रजक के रूप में
कटासा गांव निवासी 35 वर्षीय मनोज कुमार रजक की इस घटना में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मनोज सोमवार सुबह अपने गांव के मो. गुड्डू की जुगाड़ गाड़ी पर बैठकर दरभंगा (Darbhanga) में कबाड़ बेचने गए थे। लौटते समय सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के दमनजी पोखर के पास यह हादसा हुआ।
घायल को अस्पताल में भर्ती, मनोज की इलाज के दौरान मौत
हादसे के बाद जुगाड़ गाड़ी का चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मनोज कुमार को परिजन बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (post-mortem) के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
घर में मचा कोहराम, गांव में शोक की लहर
मृतक के घर में घटना के बाद कोहराम मच गया। मनोज की पत्नी माया कुमारी, बड़े बेटे अंकुश कुमार, युग कुमार, बेटी आकांक्षा कुमारी और छोटे भाई सरोज कुमार रजक सहित परिवार के सदस्य शव देखकर बार-बार बेहोश हो रहे थे। मृतक की मां सोन झड़ी देवी का भी रो-रोकर बुरा हाल है।
मुखिया रमेश भगत, उप प्रमुख साजिद मुजफ्फर बबलू, अमरजीत यादव, मो राशिद मुश्ताक समेत कई स्थानीय लोग परिजनों को ढांढस बंधाने में लगे हैं। कटासा गांव समेत पूरे इलाके में शोक की लहर (mourning) फैल गई है।