Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| सैलाब से लड़ेगा कुशेश्वरस्थान, दिव्यांग, वृद्ध, गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चे रहेंगे विशेष निगहबानी में|जहां, कुशेश्वरस्थान पूर्वी बाढ़ से लड़ाई को पूरी तरह मुस्तैद हो रहा है। बाढ़ अनूश्रवण समिति की बैठक में कई अहम फैसले इलाके की जरूरत और संभावनाओं को मद्देनजर रखते किए गए।
Darbhanga News|Kusheshwarsthan News| दिव्यांग, वृद्ध, गर्भवती महिलाओं समेत छोटे बच्चों पर विशेष निगरानी रखने की तैयारी
इस दौरान अगर बाढ़ आई तो दिव्यांग, वृद्ध, गर्भवती महिलाओं समेत छोटे बच्चों पर विशेष निगरानी रखने की तैयारी के बाद, पशुचारा, पशु दवा, सर्पदंश की दवा, जीवन रक्षक दवाओं का भंडार, पॉलिथीन सीट उपलब्धता, तेज कटाव से (Many decisions in the pre-flood meeting in Kusheshwarsthan of Darbhanga) बचाव पर जोर दिया गया। इसको लेकर, प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बाढ़ अनूश्रवण समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख अंजनी भारती की अध्यक्षता में हुई। बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर प्रखंड के जन प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित हुए।
Darbhanga News|Kusheshwarsthan News| सीओ गोपाल पासवान ने बताया
बैठक में आगामी बाढ़ से संबंधित समस्या पर विस्तृत जानकारी ली गई। मकसद था, बाढ़ के समय में किसी प्रकार कि समस्या ना हो। सीओ गोपाल पासवान ने बताया गया कि यदि बाढ़ आती है तो इसके लिए बाढ़ आश्रय स्थल, रेज्ड प्लेटफार्म संबंधित पंचायत के विद्यालय में बाढ़ से विस्थापित लोगों को आश्रय दिया जाएगा।
Darbhanga News|Kusheshwarsthan News| नाव और नाविक के लंबित भुगतान की बनी सहमति, जल्द हो
साथ ही, उन्होंने बताया कि सांख्यिकी पदाधिकारी वर्षा से संबंधित दैनिक प्रतिवेदन अंचल कार्यालय एवं जिला प्रतिवेदन करेंगे। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी महिला पर्यवेक्षिका प्रतिभा कुमारी को निर्देश दिया गया कि दिव्यांग, वृद्ध, गर्भवती महिला एवं छोटे बच्चों की सूची उपलब्ध कराएं ताकि बाढ़ के समय में इस पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। वही, उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा नाव एवं नाविक के लंबित भुगतान को अविलंब भुगतान किया जाएगा।
Darbhanga News|Kusheshwarsthan News| पॉलिथीन सीट उपलब्ध कराने के लिए प्रधान लिपिक को मिली जवाबदेही
साथ ही उन्होंने पॉलिथीन सीट उपलब्ध कराने के लिए प्रधान लिपिक को निर्देश दिया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी से संबंध स्थापित कर पॉलीथिन शीट प्राप्त करें। नदी के किनारे बसे हुए गांव को तेज धारा के कटाव होने की चर्चा उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि इसकी सूचना अभिलंब उपलब्ध किया जाए।
Darbhanga News|Kusheshwarsthan News|पशुचारा एवं आवश्यक पशु दवा उपलब्ध कराने के साथ
पशुपालन विभाग को पशुचारा एवं आवश्यक पशु दवा उपलब्ध कराने के साथ ही उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी को सर्पदंश एवं सभी प्रकार की जीवन रक्षक दवाओं को भंडारीत रखने का निर्देश दिया गया। मौके पर उपप्रमुख कुमारी अणू, मुख्य पार्षद शत्रुध्न पासवान उर्फ जैरून पासवान, सुजीत पासवान, मुखिया छेदी राय, ठक्को सदा, प्रमिला देवी ,मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रामभजन यादव, पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी डा. बिजय कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजेश राय, बिजली विभाग के जेई सरबजीत कुमार,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अजय राय, जितेंद्र ठाकुर सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।