back to top
16 मार्च, 2024
spot_img

Darbhanga News|Manigachi News| नेहरा थाना पर बकरीद को लेकर “शांति” की सहमति, मनीगाछी थाना पर जमीनी विवाद के 5 अहम फैसले

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News|Manigachi News| नेहरा थाना पर बकरीद को लेकर “शांति” की सहमति। मनीगाछी थाना पर जमीनी विवाद के पांच अहम फैसले। मनीगाछी से शनिवार की दो खबरें।

Darbhanga News|Manigachi News| बकरीद पर शांति बनाए रखने की अपील

जहां, मनीगाछी समेत नेहरा पुलिस ने बकरीद में शांति बनाए रखने के लिए साथ शनिवासरीय परामर्श सभा में पांच मामले निबटाए। वहीं, नेहरा थाना पर आयोजित शांति समिति की बैठक में आगामी बकरीद पर्व को लेकर कई आपसी फैसले हुए। गंगा-यमुनी संबंध को प्रगाढ़ बनाने के साथ आपसी भाईचारे और प्रेम पर जोर दिया गया। दोनों मौके पर अधिकारियों ने कई निर्देश भी दिए।

Darbhanga News|Manigachi News| नेहरा थाना पर शांति समिति की बैठक एसएचओ राज किशोर राय की अध्यक्षता में

जहां, नेहरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष राज किशोर राय की अध्यक्षता में हुई। वहीं,मनीगाछी थाना परिसर में सी ओ रवि कांत एवं थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित शनिवासरीय परामर्श सभा में दोनों पक्षों की फरियाद सुनने के बाद कई अहम फैसले लिए गए। अब खबर विस्तार से

Darbhanga News|Manigachi News|आगामी 17 जून को बकरीद पर्व है।

जानकारी के अनुसार, आगामी 17 जून को बकरीद पर्व है। इस मौके पर शांति बहाल रखने के लिए शनिवार को नेहरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। थानाध्यक्ष राज किशोर राय की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक में थाना क्षेत्र के मुखिया, सरपंच एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक में थानाध्यक्ष ने बकरीद पर्व को शांति पूर्वक मनाने की सलाह दी। उन्होंने अन्य धर्मों की भावनाओं को आहत करने वाले किसी भी प्रकार की गतिविधियों से परहेज करने की सलाह दी।

Darbhanga News|Manigachi News|थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने क्या कहा, किससे सचेत रहने की है जरूरत

थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में इसे मनाने तथा किसी भी प्रकार के अफवाह फैलाने वालों से सचेत रहने की अपील की तथा अफवाह फैलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही। मौके पर एसआई शिव कुमार राम,मुखिया माणिक मंडल, उप मुखिया मनोज चौधरी, अब्दुल कलाम,प्रमोद सहनी,बल्ला सहनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Darbhanga News|Manigachi News| मनीगाछी थाना परिसर में सीओ रवि कांत और थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, जमीनी कई अहम फैसले

वहीं, जमीनी विवादों को सुलझाने के लिए मनीगाछी थाना परिसर में सीओ रविकांत और थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित शनिवासरीय परामर्श सभा में पांच मामलों का निष्पादन किया गया। सीओ रविकांत ने बताया कि विवादित सभी मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों की ओर से प्रस्तुत साक्ष्यों एवं सहमति से किया गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के लोग पी रहे ज़हर! | 26% गांवों में मिला आर्सेनिक-फ्लोराइड, हो सकता है कैंसर!
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें