
अलीनगर भाजपा पूर्वी मंडल की बैठक शुक्रवार को मिल्की गांव स्थित पूर्व सरपंच बलराम झा के आवास पर आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह विधानसभा संयोजक सुजीत कुमार चौधरी ने कहा….@मनोज कुमार झा, अलीनगर, दरभंगा देशज टाइम्स।
सुजीत कुमार चौधरी ने कहा, आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पर रक्तदान शिविर एवं एक वृक्ष मां के नाम से लगाने के लिए कार्यकर्ताओं से बढ़कर भाग लेने एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।
मंडल अध्यक्ष लाल मुखिया ने बूथ सशक्तिकरण योजना के तहत घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने को कहा। वहीं केंद्र सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक जानकारी देने को कहा, बैठक में जिला उपाध्यक्ष रामनाथ सहनी, मनोज कुमार झा, संजय पासवान,श्रवण कुमार झा, रामेश्वर ठाकुर ,रामबाबू साहू, बलराम झा समेत कई कार्य करता मौजूद थे।