Darbhanga News|Ghanshyampur News| मायके जा रही विवाहिता को घेरकर पीटने की बड़ी दरिंदगी रविवार को देखने को मिली जहां,महिला की पिटाई करते दरिंदों ने ढ़ाई साल के रियांश को भी मां से छीन लिया। वारदात, पोहदी बेला का है। जहां, ससुराल वालों का कहर विवाहिता पर टूटकर बरपा है।
Darbhanga News| Ghanshyampur News|ससुराली जनों ने महिला सोनी कुमारी को घेरकर उसकी जमकर पिटाई कर दी
ससुरालीजनों ने महिला सोनी कुमारी को घेरकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। वहीं, गोद में रहे ढाई साल के बेटे रियांश को उनसे छीन लिया। फिलहाल,सोनी की स्थिति गंभीर हेै। इलाज चल रहा है। वहीं,थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया, एफआईआर दर्ज कर तहकीकात की जा रही है।
Darbhanga News| Ghanshyampur News|पोहदी बेला गांव की महिला सोनी कुमारी अपने मायके जा रही थी
जानकारी के अनुसार, घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पोहदी बेला गांव की महिला सोनी कुमारी अपने मायके जा रही थी। इस दौरान ससुराल वालों ने उसे घेरकर बेरहमी से पिटाई कर दी। महिला सोनी कुमारी से उसका बच्चा ढाई साल के रियांस को भी छीन लिया।
Darbhanga News| Ghanshyampur News| वारदात के बाद बच्चा रियांस कुमार रोने लगा। जहां, सोनी कुमारी ने पुलिस को बताया
जानकारी के अनुसार, वारदात के बाद बच्चा रियांस कुमार रोने लगा। जहां, सोनी कुमारी ने पुलिस को बताया कि वह मायके टीकापट्टी जा रही थी। इसी दौरान पोहदी बेला गांव के रविंद्र लाल देव और अमन लाल देव व भोलवा कुमार ने उसके साथ जमकर मारपीट की। उसका ढाई साल का बच्चा भी उससे छीन लिया।
Darbhanga News| Ghanshyampur News| सोनी के पिता प्रमोद लाल देव कुमार पहुंचे, फिर
बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना सोनी के पिता प्रमोद लाल देव कुमार को दी। जहां प्रमोद लाल देव जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे। बेटी सोनी को इलाज के लिए डीएमसीएच ले गए। जहां, उसका इलाज चल रहा है। वहीं, पीड़िता सोनी कुमारी की ओर से डीएचसीएच में फर्द बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है।
Darbhanga News| Ghanshyampur News| थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया,
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया, सोनी कुमारी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच, तहकीकात में जुटी है। हर एंगिल से जांच की जा रही है। जल्द दोषी पकड़ में होंगे।