back to top
15 जून, 2024
spot_img

Darbhanga में शादीशुदा महिला से बगीचे में गैंगरेप, पिस्तौल, धमकी और वीडियो… शौच के लिए निकली, बगीचे में नाबालिग समेत 6 दरिंदों ने किया सामूहिक दुष्कर्म–धमकी देकर छोड़ा -बेहोश

spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा में शादीशुदा महिला से बगीचे में गैंगरेप, पिस्तौल, धमकी और वीडियो… शौच के लिए निकली थी, बगीचे में 6 दरिंदों ने किया सामूहिक दुष्कर्म–धमकी देकर छोड़ा बेहोश।… दरभंगा में महिला से बर्बर गैंगरेप, जांच में जुटी SIT।@आंचल कुमारी,कमतौल-दरभंगा,देशज टाइम्स।

दरभंगा में सामूहिक दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली वारदात, चार आरोपी गिरफ्तार | SIT गठित

कमतौल में महिला के साथ 6 दरिंदों ने किया गैंगरेप, धमकी देकर छोड़ा बेहोश। गैंगरेप पीड़िता पहुंची थाने, चार आरोपी गिरफ्तार, वीडियो बना कर दी थी धमकी।पति, बच्चों और मां के साथ थाने पहुंची पीड़िता – पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, दरभंगा गैंगरेप कांड में 4 आरोपी दबोचे गए।@आंचल कुमारी,कमतौल-दरभंगा,देशज टाइम्स।

कमतौल थाना क्षेत्र की घटना, पीड़िता के बयान पर तेजी से हुई कार्रवाई

दरभंगा,देशज टाइम्स— कमतौल थाना क्षेत्र के एक गांव में 5 जून की रात एक शादीशुदा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gangrape) की घटना सामने आई है। पीड़िता के आवेदन पर दरभंगा पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो फरार की तलाश जारी है।

बगीचे में ले जाकर किया गया गैंगरेप, जान से मारने की धमकी भी दी गई

पीड़िता के अनुसार, रात करीब 8:15 बजे जब वह शौच के लिए निकली, तभी छह युवकों ने उसे घेरकर पास के आम के बगीचे में ले जाकर बलात्कार किया। हथियारों से लैस आरोपियों ने लाठी से हमला, वीडियो रिकॉर्डिंग और पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता किसी तरह घर पहुंची, जहां परिजन उसे DMCH ले गए।

दो लड़कों ने पीछे से बांह पकड़ कर दबोचा, दो आगे से आए

दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि पांच जून की रात करीब सवा आठ बजे घर से बाहर शौच के लिए गई थी। शौच के दौरान पहले दो लड़कों ने पीछे से बांह पकड़ कर दबोच लिया। फिर दो और लड़के आगे से आए। दोनों पांव पकड़ लिया। चारों उसे वहां से उठाकर आम के बगीचा में ले गए।

दो लड़के हाथ में लाठी एवं टॉर्च लिए पहले से मौजूद

वहां दो लड़के हाथ में लाठी एवं टॉर्च लिए पहले से मौजूद थे। उसने पैर पर लाठी से प्रहार किया। फिर जबरन निर्वस्त्र करने लगे। विरोध करने पर पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। विरोध के बीच सभी ने जबरन बारी-बारी से जिस्म के साथ खिलवाड़ करते हुए गैंगरेप किया। इस दौरान एक युवक उसका वीडियो भी बनाया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के खंडहर से बड़े अंतरजिला बाइक चोर गैंग का खुलासा – शराब तस्करी, बाइक चोरी, फर्जी नंबर प्लेट का Madhubani-Samastipur नेटवर्क, 4 अपराधी, पर्याप्त सबूत

यदि थाना पुलिस में जाओगी तो जान से मार देंगे

कहा कि यदि थाना पुलिस में जाओगी तो जान से मार देंगे। तुम्हारा वीडियो भी वायरल कर देंगे। बेहोशी की अवस्था में छोड़कर चले गए। कुछ देर बाद किसी तरह बदहवास अवस्था में घर पहुंची। वहां बेहोश हो जाने पर परिजन इलाज के लिए डीएमसीएच ले गए. इलाज के बाद अपने पति, दो बच्चों और मां के साथ नौ जून की शाम थाना पर पहुंची और प्राथमिकी दर्ज करायी।

यह भी पढ़ें:  स्कूल बंद, लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र खुले! ये 3 साल के बच्चे, झेल रहे तपती धूप, नौनिहालों के लिए अलग सिस्टम क्यों है साहेब?

चार आरोपी गिरफ्तार, SIT गठित

एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने एसआईटी का गठन करते हुए त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिए। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। इसके अलावे, किशन दास, उदित कुमार ठाकुर, राहुल सहनी शेष दो आरोपी फरार, पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

सदर टू एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने बताया

सदर टू एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने बताया कि पीड़िता की ओर से नौ जून की शाम थाना में एक आवेदन दिया गया था। प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली है। शेष की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Elections-Darbhanga ON | बनेंगे 1200 वोटर्स पर एक बूथ! हर पंचायत में नियुक्त होंगे गैर-शैक्षणिक कर्मी, घर-घर पहुंचेंगे सत्यापन कर्मी!

SIT में कौन-कौन अधिकारी हैं शामिल

एसडीपीओ (सदर टू) ज्योति कुमारी (नेतृत्व) की अगुवाई में इंस्पेक्टर सुरेश कुमार राम (कमतौल सर्किल), थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी (कमतौल), थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल (जाले), थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी (सिंहवाड़ा) व अन्य पुलिस बल की सक्रिय भागीदारी है।

प्राथमिकी में क्या कहा पीड़िता ने?

जानकारी के अनुसार, 5 जून को शौच के लिए घर से निकली थी। दो युवकों ने पीछे से पकड़ लिया, फिर चार और युवक पहुंचे। आम के बगीचे में ले जाकर पलवार की, मारपीट की, धमकाया, और गैंगरेप किया। एक युवक ने घटना का वीडियो भी बनाया।घटना के बाद डर और शर्म के कारण पहले शिकायत नहीं कर पाई। 9 जून को इलाज के बाद पति और बच्चों के साथ थाना पहुंची।

एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने कहा

एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने कहा, “मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। चार  अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।”

जरूर पढ़ें

Darbhanga में आधी रात को थानों में क्या होता है? सादे लिबास में पुलिस के हाकिम@Rural SP Alok का 4 थानों के Reality check...

दरभंगा में आधी रात पुलिस चेकिंग! ग्रामीण एसपी ने 4 थानों में मारा औचक...

ड्यूटी पर जा रही महिला पुलिसकर्मी की पीठ में उतार दी अपराधियों ने गोली

कैमूर के कुदरा में महिला पुलिसकर्मी पर बुलेट सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला करते...

हे केदारनाथ- पूरा परिवार अनाथ: गौरीकुंड के पास हेलिकॉप्टर क्रैश, मासूम समेत 7 की मौत, बचा सिर्फ राख

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भीषण हेलीकॉप्टर हादसा: 23 महीने के मासूम समेत 7 श्रद्धालुओं...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें